/newsnation/media/media_files/2025/08/31/ranveer-singh-proposed-to-deepika-padukone-actress-mother-asked-her-questions-who-is-this-boy-in-pri-2025-08-31-14-44-10.jpg)
Deepika Padukone Mother Reaction on Ranveer Singh Proposal
Deepika Padukone Mother Reaction on Ranveer Singh Proposal: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है. जी हां, फैंस इस कपल को काफी पसंद करते हैं और अपना भरपूर प्यार लुटाते हैं. वहीं आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने साल 2012 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद दोनों ने 2018 में इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे.
वहीं अब ये कपल एक बेटी के मम्मा पापा भी बन चुके हैं. जी हां, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल ही अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था. वहीं इस समय दोनों अपनी हैप्पी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच दोनों के प्रपोजल से जुड़ा एक किस्सा सुर्खियों में आ गया है. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
रणवीर सिंह ने दीपिका को ऐसे किया था प्रपोज
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने 'कॉफी विद करण 8’ में अपने प्रपोजल से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. बीतचीत में एक्टर ने बताया था कि उन्होंने मालदीव में वेकेशन के दौरान ही दीपिका को प्रपोज करने का प्लान बनाया था. उन्होंने समुद्र के बीच एक रोमांटिक सिन सेट किया था, जहां वो दीपिका से अपने दिल की बात कहने वाले थे. जैसे ही रणवीर ने दीपिका को प्रपोज किया, एक्ट्रेस ने उन्हें हां कह दी. हालांकि, बाद में उनके पेरेंट्स को ये रास नहीं आया.
रणवीर कान लगाकर सुन रहे थे दीपिका की मां की बातें
वहीं रणवीर सिंह को इसी बात का डर लग रहा था कि दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स इस पर क्या रिएक्ट करने वाले हैं? एक्टर ने बताया कि वो दीपिका के पेरेंट्स से मिलने उनके साथ उनके बेंगलुरु वाले घर गए थे. एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स को बताया कि रणवीर सिंह ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है, तो दीपिका की मां उन्हें कमरे में ले गईं. रणवीर उस कमरे की दीवारों से कान लगाकर उनकी मां की बातें सुनने की कोशिश कर रहे थे.
रणवीर को नहीं जानती थीं दीपिका की मां
रणवीर ने बताया कि दीपिका और अम्मा बात कर रहे थे. अम्मा बोलीं- 'ये लड़का कौन है, जिससे तुम शादी करने की सोच रही हो?' मुझे डर लगा मैंने कहा गॉड मेरी हेल्प करो. मुझे दीपिका की अम्मा के दिल में जगह बनाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी. आज वो वक्त है, जहां मैं अम्मा के सबसे फेवरेट लोगों में से एक हूं.'
ये भी पढ़ें: 'ये आदमी छिछोरा है', विक्की जैन ने रश्मि देसाई संग किया ऐसा काम, देखकर तिलमिलाईं अंकिता लोखंडे