Dhurandhar Shooting Video Leaked: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है. जी हां, रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर जारी किए गए फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.
सेट से वायरल हुआ एक्शन वीडियो
आपको बता दें कि फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें ब्लैक आउटफिट में एक्शन मोड में देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में रणवीर के हाथों में एक गन है और वो किसी को पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ते दिख रहे हैं. फैंस को एक्टर का ये नया अवतार बेहद पसंद आ रहा है.
वही बता दें कि वीडियो के साथ ये जानकारी दी जा रही है कि रणवीर इस समय पंजाब में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज़ नेशन द्वारा नहीं की गई है, न ही इसकी सत्यता की जिम्मेदारी ली जा रही है.
इस दिन होगी रिलीज
वहीं बात करें फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में, तो फिल्म का पहला लुक रिलीज होते ही इसके साथ रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई. जी हां, ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर भारी बज बन चुका है, और माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है. फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि रणवीर सिंह इस बार किस नए अवतार में नजर आएंगे और क्या ये फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होगी. खरे ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, दीवार पर पटका सिर, इस एक्ट्रेस के पति ने की जान से मारने की कोशिश