/newsnation/media/media_files/2026/01/20/dhurandhar-2-2026-01-20-10-41-29.jpg)
Dhurandhar 2 Photograph: (Jio Studios)
Dhurandhar 2 Name Change: आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर पिछले साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लोगों का मनोरंजन कर रही है. ये 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. वहीं, अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है, जिसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल का नाम धुरंधर 2 नहीं कुछ होगा. साथ ही टीजर को लेकर भी अपडेट आया है. चलिए जानते हैं.
CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट
धुरंधर जब रिलीज हुई थी तो मेकर्स ने इसकी के साथ दूसरे पार्ट की रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी. ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फैंस इसके टीजर से लेकर ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए टीजर रिलीज करने का प्लान बना लिया है. जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन यानी CBFC की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा.
क्या होगा धुरंधर 2 का नाम?
इन सबके बीच फिल्म के नाम को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर 2’ का नाम ‘धुरंधर द रिवेंज’ (Dhurandhar: The Revenge) रखा गया है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं, एक तरफ जहां धुरंधर के दूसरे पार्ट के लिए फैंस एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी ओर धुरंधर अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 46 दिन हो गए हैं और इसने भारत में 826.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us