BO Collection: मंडे टेस्ट में ‘राहु-केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ का बुरा हाल, जानें ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ ने कितने छापे नोट?

Box Office Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर नई और कुछ पुरानी फिल्में देखने को मिल रही हैं. चलिए जानते हैं, सभी फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.

Box Office Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर नई और कुछ पुरानी फिल्में देखने को मिल रही हैं. चलिए जानते हैं, सभी फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Box Office Collection

Box Office Collection Photograph: (Social Media)

Box Office Collection: सिनेमाघरों में हर फ्राइडे को नई फिल्में रिलीज की जाती है. इस बार  पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘राहु-केतु’ और वीर दास स्टारर ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’  रिलीज हुई थी. लेकिन दोनों ही फिल्मों का चार दिन में ही बुरा हाल हो गया है. वहीं, इससे पहले मौजूद  रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' और 'द राजा साब' की कमाई जारी है. ऐसे में जानते हैं, सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है.

Advertisment

राहु-केतु और हैप्पी पटेल ने कितनी कमाई की? 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) ने मंडे यानि चौथे दिन महज 4 लाख रुपये ही  कमाए. जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 4.8 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं वीर दास की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. इस फिल्म ने भी चौथे दिन  सिर्फ 4 लाख रुपये कमाए और कुल कलेक्शन भी अब तक 4.75 करोड़ रुपये ही हो पाया है. दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में साथ रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही.

धुरंधर और द राजा साब का कैसा रहा कलेक्शन?

एक तरफ जहां चार दिन में ही राहु केतु और हेप्पी पटेल की कमाई लाख में पहुंच गई है. वहीं, 46 दिन पहले रिलीज हुए धुरंधर और 11 दिन पहले आई ‘द राजा साब’अभी भी करोड़ों कमा रही हैं. ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने बीते सोमवार को 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है और फिल्म का कुल कलेक्शन 826.50 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, द राजा साब (The Raja Saab) ने 11वें दिन1.15 करोड़ रुपये  कमाए और इसका  कुल कलेक्शन अब तक 140.50 करोड़ रुपये हुआ है.

ये भी पढ़ें- जब अक्षय कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, तब कहां थे एक्टर... क्या पत्नी ट्विंकल भी थी साथ? जानें सबकुछ

box office collection Rahu Ketu The Raja Saab
Advertisment