/newsnation/media/media_files/2026/01/19/dhurandhar-border-2-2026-01-19-09-55-58.jpg)
Dhurandhar-Border 2 Photograph: (JioStuidos-T-Series)
Dhurandhar 2 Teaser with Border 2: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट धुरंधर 2 का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए नई चाल चली है. खबर है कि धुरंधर के मेकर्स ने इसके लिए सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म बॉर्डर 2 का सहारा लिया है. बॉर्डर का दूसरा पार्ट 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. तो चलिए जानते हैं फैंस को इस दौरान क्या सरप्राइज मिलने वाला है.
धुरंधर फैंस को मिलेगा सरप्राइज?
खबर आ रही है कि सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के मेकर्स के साथ धुरंधर के आदित्य धर ने एक प्लान बनाया है. दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'धुरंधर 2' (Dhurandhar 2) के टीजर को बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग के समय धुरंधर 2 की झलक देखने को मिलेगी. ‘धुरंधर 2’ का टीजर 'बॉर्डर 2' (Border 2) की स्क्रीनिंग के साथ दिखाया जाएगा, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रणवीर सिंह की धुरंधर 2 का टॉक्सिक से क्लैश
धुरंधर 2 की टीजर की चर्चा की बीच खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर फरवरी के अंत तक आ जाएगा. फिल्म की रिलीज की बात करे तो ये ईद के मौके पर 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का मुकाबला यश की फिल्म टॉक्सिक (Toxic) से बॉक्स ऑफिस पर होगा, दोनों फिल्में 19 मार्च को रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में लग रहा था कि कोई ना कोई फिल्म की रिलीज टल जाएगी. लेकिन आदित्य धर ने पुष्टि की है कि धुरंधर 2 को पोस्टपोन नहीं किया जाएगा. वहीं, कुछ समय पहले टॉक्सिक का भी टीजर आया था और इसकी भी रिलीज नहीं टल रही है.
ये भी पढ़ें- BO Collection: पहले वीकेंड पर ‘Rahu Ketu’ या 'Happy Patel', कौन सी फिल्म ने की ज्यादा कमाई?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us