/newsnation/media/media_files/2026/01/19/happy-patel-rahu-ketu-2026-01-19-08-46-18.jpg)
Happy Patel-Rahu Ketu Photograph: (Aamir Khan Productions-Zee Studios)
Happy Patel Khatarnak Jasoos-Rahu Ketu Box Office Collection: इस हफ्ते सिनेमाघरों में वीर दास (Vir Das) की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के साथ वरुण शर्मा (Varun Sharma) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की ‘राहु-केतु’ रिलीज की गई थी. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. वहीं, अब इनका पहले विकेंड का कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं, दोनों ने कितनी कमाई की.
पहले संडे हैप्पी पटेल की कमाई
वीर दास की फिल्म हैप्पी पटेल (Happy Patel Box Office Collection) ने ओपनिंग डे में 1.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म के पहले संडे की कमाई भी सामने आ गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने संडे को यानी तीसरे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद अभी तक इस फिल्म का कुल 4.35 करोड़ हो गया है. बता दें, इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो है, साथ ही एक्टर के भांजे इमरान खान भी 11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आए हैं.
‘राहु केतु’ की कमाई में उछाल
दूसरी ओर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की राहु केतु का भी कुछ ऐसा ही हाल ही. हालांकि हैप्पी पटेल के सामने पहले विकेंड पर इसकी कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ (Rahu Ketu Box Office Collection) हुई. वहीं, अब तीसरे दिन यानि संजे को कामई में और उछाल देखने को मिला. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए, जिसके बाद अब इसका कलेक्शन तीन दिन के भीतर 4.40 करोड़ रुपए हो गया है.
ये भी पढ़ें- OTT Release This Week: 'तेरे इश्क में' से 'गुस्ताख इश्क' तक, इस हफ्ते रिलीज होगी ये सुपर-डुबेर फिल्में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us