/newsnation/media/media_files/2026/01/18/ott-release-this-week-tere-ishk-mein-mastiii-4-gustaakh-ishq-cheekatilo-2026-01-18-18-45-25.jpg)
OTT Release This Week
OTT Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते सिनेमा लवर्स के लिए पूरा एंटरटेनमेंट पैक तैयार है. रोमांस, मिस्ट्री, एक्शन और एडल्ट कॉमेडी हर मूड के हिसाब से कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा. 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 के बीच कई बड़ी फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में.
चीकातिलो
अगर आपको सस्पेंस और रहस्य से भरी कहानियां पसंद हैं तो चीकातिलो आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला एक पॉडकास्टर के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
तेरे इश्क में
आनंद एल राय की इस रोमांटिक फिल्म में धनुष और कृति सेनन की जोड़ी दिल छू लेने वाली लगती है. आप ये 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) फिल्म नेटमार्कफ्लिक्स पर 23 जनवरी 2026 को देख सकते हैं.
मस्ती 4
अगर दिमाग को ब्रेक देकर सिर्फ हंसना है तो मस्ती 4 (Mastiii 4) आपका अच्छा मूड बना देगी. फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में दिखाई देंगे. आप इस फिल्म को 23 जनवरी से जी 5 पर देख सकते हैं.
गुस्ताख इश्क
मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'गुस्ताख इश्क' (Gustaakh Ishq) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर 23 जनवरी से देख सकते हैं.
मार्क
एक्शन लवर्स के लिए किच्चा सुदीप की फिल्म 'मार्क' किसी ट्रीट से कम नहीं है. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ये मार्क (Mark) फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. आप इस फिल्म को 23 जनवरी से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Upcoming Movies: क्राइम 101 से स्क्रीम 7 तक इस फरवरी 2026 में आएंगी ये जबरदस्त हॉलीवुड फिल्में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us