/newsnation/media/media_files/2025/09/10/ranveer-deepika-1-2025-09-10-12-34-40.jpg)
Ranveer-Deepika Photograph: (Instagram)
Ranveer Singh-Deepika Padukone Daughter Dua: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया है और वो अपनी बेटी दुआ की परवरिश में लगी हैं. इस बीच कपल ने 8 सितंबर को अपनी नन्ही परी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट (Dua Padukone Birthday) किया. जिसके तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस खास दिन को स्पेशल कैसे बनाया.
एक्ट्रेस ने इस तरह स्पेशल बनाया बर्थडे
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ 1 साल (Dua Padukone Singh Birthday) की हो गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेसे ने अपनी नन्ही परी का दिन स्पेशल बनाने के लिए खुद अपने हाथों से केक बनाया. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने चॉकलेट केक बनाया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा- 'मेरी बेटी के पहले बर्थडे पर अपने हाथों से केक बनाना, मेरी लव लैंग्वेज है.' अब एक्ट्रेस की फोटो पर फैंस से लेकर स्टार्स प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, रणवीर ने भी कमेंट करते हुए दीपिका को बेस्ट मम्मा बताया है.
दीपिका और रणवीर का वर्कफ्रंट
दीपिका और रणवीर की लव लाइफ की बात करें तो कपल राम लीला के सेट से करीब आए थे और दोनों के बीच प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2018 में कपल ने शादी कर ली थी. फिर शादी के 6 साल बाद कपल ने बेटी दुआ का स्वागत किया. हालांकि इस दौरान कई बार कपल के अलग होने की खबरें सामने आई, लेकिन दोनों ने इसे झूठा साबित कर दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही आदित्य धार की फिल्म धुरंधर में नजर आने वाले हैं, जो इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं, दीपिका कोआखिरी बार 2024 की फिल्म कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं, एक्ट्रेस जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली है.
ये भी पढ़ें- 'मुझे न्यूड फोटो भेजी', लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर के साथ फेमस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत