/newsnation/media/media_files/2025/12/22/dhurandhar-director-aditya-dhar-net-worth-2025-12-22-17-21-24.jpg)
Aditya Dhar Photograph: (Instagram)
Dhurandhar Director Aditya Dhar Net Worth: धुरंधर को लेकर चल रही चर्चा ने फिल्ममेकर आदित्य धर को एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया है. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले आदित्य धर उन निर्देशकों में गिने जाते हैं, जो कम बोलते हैं लेकिन काम से अपनी पहचान बनाते हैं. डायरेक्टर की प्रोफेशनल सक्सेस के साथ-साथ अब फैंस उनकी नेट-वर्थ, लाइफस्टाइल और लग्ज़री चीज़ों के बारे में भी जानना चाहते हैं.
इतने करोड़ के हैं मालिक
रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी यामी गौतम के साथ आदित्य धर की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ के आसपास आंकी जाती है. अगर इनकम सोर्स की बात करें तो आदित्य धर सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी मजबूत पकड़ रखते हैं. 'उरी' की ऐतिहासिक सफलता के बाद उनकी फीस में बड़ा उछाल आया और बताया जा रहा है कि वो एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं. आदित्य का प्रोडक्शन हाउस B62 स्टूडियोज लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हैं, जिससे उन्हें लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिली है.
लग्ज़री कारों का है कलेक्शन
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आदित्य धर भले ही पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बनाए रखते हों, लेकिन उनका लाइफस्टाइल काफी लग्ज़री है. मुंबई के बांद्रा में उनका खूबसूरत घर है, वहीं, चंडीगढ़ में एक डुप्लेक्स और हिमाचल प्रदेश में बड़ी फैमिली प्रॉपर्टी भी उनके नाम है. कार कलेक्शन भी शानदार है, जिसमें BMW X7 जैसी प्रीमियम SUV और दो लग्ज़री ऑडी कारें शामिल हैं. कुल मिलाकर, आदित्य धर आज एक सक्सेसफुल, स्टेबल और बड़ी शानदार लाइफ जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं वो बिहार का लाल? जिसने Dhurandhar में Rehman Dakait के छोटे बेटे फैजल का निभाया रोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us