कौन हैं वो बिहार का लाल? जिसने Dhurandhar में Rehman Dakait के छोटे बेटे फैजल का निभाया रोल

Rehman Dakait Younger Son Role: फिल्म धुरंधर रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के बेटे का किरदार किसने निभाया ये भी चर्चा का विषय बन गया है.

Rehman Dakait Younger Son Role: फिल्म धुरंधर रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के बेटे का किरदार किसने निभाया ये भी चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
dhurandhar child artist azinkya Mishra play role of rehman dakait akshaye Khanna younger son know de

Photograph: (Instagram)

Rehman Dakait Younger Son Role: फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. गाने हों, कहानी हो या फिर दमदार कास्ट हर पहलू पर दर्शकों की नजर टिकी हुई है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने महज दो हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब 500  करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का रहमान डकैत वाला किरदार और FA9la गाने पर उनके डांस मूव्स पहले ही इंटरनेट पर छा चुके हैं. वहीं, सौम्या टंडन ने रहमान डकैत की पत्नी बनकर कहानी को भावनात्मक मजबूती दी है, लेकिन इन सबके बीच एक मासूम सा चेहरा भी दर्शकों के दिल में उतर गया.  

Advertisment

दर्शकों के मन में उठा ये सवाल 

रहमान डकैत के छोटे बेटे फैजल का किरदार भले ही ज्यादा संवादों वाला न हो, लेकिन उनकी मौजूदगी कहानी में गहरा असर छोड़ती है. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का किरदार हमजा, फैजल को बचाने में अहम भूमिका निभाता है, जिससे ये किरदार और भी यादगार बन जाता है. दर्शकों के मन में यही सवाल उठने लगा कि आखिर इस बच्चे कि भूमिका किसने निभाई है.

कौन हैं अजिंक्य मिश्रा?

आपको बता दें, अजिंक्य मिश्रा (Azinkya Mishra) बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं और महज 14 साल की उम्र में वो एक पहचाना हुआ चाइल्ड आर्टिस्ट बन चुके हैं. उन्हें एक्टिंग में दिलचस्प बचपन से थी और तीन साल की उम्र में ही उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया था. शुरुआती दौर में विज्ञापनों और छोटे प्रोजेक्ट्स के बाद साल 2019 में उन्हें पहला बड़ा मौका मिला. हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सिंगल पापा' में नजर आए, जहां उन्होंने नेहा धूपिया के बेटे का किरदार निभाया था. 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar’ ने ओटीटी डील में रचा इतिहास, बनी नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म

akshaye khanna dhurandhar
Advertisment