/newsnation/media/media_files/2025/05/11/WnisAf7e05xCsMagjGXI.jpg)
This Indian Star Said Sorry To Pakistan: इस समय जहां एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है, तो वहीं एक भारतीय स्टार ने पाकिस्तान से माफी मांगी है. जी हां, इस स्टार ने एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान से माफी मांगी, लेकिन ये बात देश के लोगों को कतई पसंद नहीं आई और उन्होंने इस स्टार को लताड़ना शुरू कर दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
ये है वो भारतीय स्टार
दरअसल, हम जिस भारतीय की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) हैं. जी हां, रणवीर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर किया, जिसे देख लोग गुस्से में आ गए हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी
आपको बता दें कि बीते दिन 10 माई को रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारे पोस्ट शेयर किए थे. वहीं इसमें से एक पोस्ट में वो पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगते नजर आए. उन्होंने लिखा था कि, 'प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों मुझे इसके लिए कई भारतियों से नफरत मिलेगी, लेकिन ये कहना जरूरी है. कई भारतीय की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है. हम में से कई लोग शांति चाहते हैं.'
ISI पर क्या रणवीर ने कही ये बात
वहीं रणवीर ने आगे लिखा कि , 'आपका देश सरकार नहीं चलाती है. इसे आपकी सेना और आपकी गुप्त सेवा (आईएसआई) चलाती है. इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. वो लगातार भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहे हैं. दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं.'
लोगों ने लगाई क्लास
ऐसे में उनकी ये पोस्ट देखकर लोगों में गुस्सा भर गया. जिसके बाद रणवीर ने ये पोस्ट डिलीट कर दी है. लेकिन इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तुम जेल में ठीक थे.' दूसरे ने लिखा, 'तुम पाकिस्तान में ही रहो.' वहीं एक ने लिखा, 'पोस्ट डिलीट क्यों की, अब डर रहा है.' एक ने कहा कि, 'इसे अनफॉलो करो.'