Mother’s Day 2025: कोई हुआ भावुक तो किसी ने किया सलाम, अनुपम खेर से करीना-शिल्पा तक स्टार्स ने ऐसे लुटाया मां पर प्यार

Bollywood Celebs On Mother’s Day: दुनियाभर में लोग आज मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में स्टार्स ने भी अपनी मां को अलग-अलग अंदाज में विश किया है.

Bollywood Celebs On Mother’s Day: दुनियाभर में लोग आज मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में स्टार्स ने भी अपनी मां को अलग-अलग अंदाज में विश किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mothers Day 2025 Anupam Kher sunny deol to Kareena Shilpa these stars showered love on their mothers see post.......

Bollywood Celebs On Mother’s Day

Bollywood Celebs On Mother’s Day: आज हर तरफ मदर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी इससे पीछे नहीं रहे हैं. जी हां, सेलेब्स हर साल इस दिन पर अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियोज करके उनपर प्यार लुटाते हैं. तो इस बार भी सितारों ने मां के लिए खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इस लिस्ट में अनुपम खेर, सनी देओल, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह कई स्टार्स का नामा शामिल है. तो चलिए आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या कहा.

Advertisment

अनुपम खेर

आपको बता दें, अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो हंसती हुई नजर आ रही हैं. अनुपम ने कैप्शन में लिखा- 'आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!' 

सनी देओल

वहीं बॉलीवुड आक्टर सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बिताए खूबसूरत पलों को एक वीडियो में पिरोया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उस महिला को, जिसने मुझे सब कुछ दिया, बिना कभी कुछ मांगे, आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है. मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां.'

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे की पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी मां और सास के साथ कई सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा, 'भारत माताओं की जय. मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे.’

सोनम कपूर

वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी मदर्स डे पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से पहली में उन्होंने भारत माता की झलक दिखाई और बाकी में एक्ट्रेस ने मां और सास की फोटोज शेयर की. उन्होंने लिखा कि, 'ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहां, मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां.'

करीना कपूर

0909

वहीं करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने मां की ताकत बताई, एक्ट्रेस ने कहा कि, मां की पावर को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

अदिति राव हैदरी

इनके अलावा, आक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने मदर्स डे पर अपनी मां नहीं बल्कि भारत के नक्शे की एक फोटो शेयर की. तस्वीर में सभी धर्मों के चिन्ह भी बने हुए हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अम्मा. हम आपसे प्यार करते रहें और आपकी रक्षा करते रहें जैसा कि आपने हमेशा किया है और हमेशा करते रहेंगे’.

रकुल प्रीत सिंह

इसके साथ ही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी मां और सास के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे. मेरी मां को - मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मज़बूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को - एक अद्भुत व्यक्ति को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ़ एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत मां हैं. हैप्पी मदर्स डे.'

सोहा अली खान

वहीं सोहा अली खान ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर के साथ तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मैं एक मिनट के लिए  सोहा अली खान ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, ‘मैं एक मिनट के लिए अपनी सभी  पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं - एक ने मुझे पाला, एक ने उसे पाला और एक तूफान खड़ा कर रही है.'

ये भी पढ़ें: अमिताभ, सलमान के बाद अब आमिर खान ने भी तोड़ी चुप्पी, सरकार से कर डाली ये मांग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news mothers day bollywood on Mothers Day हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें happy mothers day Mothers Day 2025 Bollywood Celebs On Mother’s Day
      
Advertisment