/newsnation/media/media_files/2025/04/01/bMubuPpweab0pb8n6mkF.jpg)
Ranveer Allahabadia Returns With Hi Version 2.0: फेमस कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया, जो बीयर बाइसेप्स के नाम से भी जाने जाते हैं, बीते दिनों अपनी एक टिपण्णी के कारण बुरी तरह फंस गए थे, जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही रणवीर को अपना फेमस पॉडकास्ट कार्यक्रम भी कैंसिल करना पड़ा था, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी थी. हाल ही में कुछ समय का गैप लेकर रणवीर ने दोबारा अपने पॉडकास्ट चैनल पर नया एपिसोड लांच किया है जिसमें उन्होंने बतौर गेस्ट लोकप्रिय बुद्धिस्ट मोंक से बातचीत की है.
रणवीर ने शुरू किया वर्शन 2.0
हाल ही में रणवीर ने अपने पॉडकास्ट शो 'द रणवीर शो' पर अपने करियर के दूसरे अध्याय के पहले एपिसोड जो शेयर किया है, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने बौद्ध भिक्षु और आध्यात्मिक नेता पालगा रिनपोछे से बातचीत की है. पॉडकास्ट कार्यक्रम में दोनों ने विवाद, पिछले कर्म और पुण्य के बारे में बातचीत की है जिसमें रिनपोछे ने बताया कि अपने किसी काम को लेकर जीवन भर पछताने की बजाय उसे स्वीकार करना और आगे बढ़ जाना कितना महत्वपूर्ण है.
उन्होंने बताया कि पछतावा लोगों को केवल कड़वा ही बनाता है. इस बीच रणवीर ने खुलासा किया कि विवाद के बाद कई लोगों ने उनसे कुछ सालों का ब्रेक लेने को कहा था, तो रिनपोछे ने इसके खिलाफ सुझाव दिया और कहा कि लंबा ब्रेक लेने से बीयरबाइसेप्स या उनके चैनल को कोई मदद नहीं मिलेगी. रणवीर ने कार्यक्रम के दौरान ये भी बताया कि ये वीडियो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद शूट किया गया था, जिस वक्त रणवीर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और कानूनी दांव पेंचों का सामना कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर दी फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं
रणवीर का एपिसोड शेयर होते ही फैंस ने उन पर जमकर प्यार बरसाते हुए उनकी सक्सेस के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी और उनके दूसरे अध्याय के लिए उनकी जमकर तारीफ की थी. एक यूजर ने लिखा 'ठीक है माफ करो उसको, गलती सबसे होती है, तुम्हारे मन में भी रावण है पर उसने सामने कह दिया छोड़ो या इस्तेमाल करने दो'.
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'एक स्थिति किसी को बहुत बदल सकती है' जबकि एक टिप्पणी में लिखा था, 'रणवीर एक बौद्ध भिक्षु की शरण में शांति पाने वाले बच्चे की तरह लग रहे हैं.' एक प्रशंसक ने यहां तक कहा, 'ये सब होना जरूरी था, लड़के से पुरुष बनने का सफर था ये, स्वागत है.'
ये भी पढ़ें:
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की टली जमानत याचिका, इस दिन होगी अगली सुनवाई