रणवीर इलाहाबादिया ने अपने नए पॉडकास्ट से की वापसी, फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शंस

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने नए पॉडकास्ट के जरिए यूट्यूब पर वापसी कर ली हैं, जिसमें उन्होंने एक बुद्धिस्ट मोंक के साथ अपने नए अवतार को लेकर बातें शेयर की है.

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने नए पॉडकास्ट के जरिए यूट्यूब पर वापसी कर ली हैं, जिसमें उन्होंने एक बुद्धिस्ट मोंक के साथ अपने नए अवतार को लेकर बातें शेयर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
SXDSXDSWSX

Ranveer Allahabadia Returns With Hi Version 2.0: फेमस कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया, जो बीयर बाइसेप्स के नाम से भी जाने जाते हैं, बीते दिनों अपनी एक टिपण्णी के कारण बुरी तरह फंस गए थे, जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही रणवीर को अपना फेमस पॉडकास्ट कार्यक्रम भी कैंसिल करना पड़ा था, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी थी. हाल ही में कुछ समय का गैप लेकर रणवीर ने दोबारा अपने पॉडकास्ट चैनल पर नया एपिसोड लांच किया है जिसमें उन्होंने बतौर गेस्ट लोकप्रिय बुद्धिस्ट मोंक से बातचीत की है.

Advertisment

रणवीर ने शुरू किया वर्शन 2.0 

हाल ही में रणवीर ने अपने पॉडकास्ट शो 'द रणवीर शो' पर अपने करियर के दूसरे अध्याय के पहले एपिसोड जो शेयर किया है, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने बौद्ध भिक्षु और आध्यात्मिक नेता पालगा रिनपोछे से बातचीत की है. पॉडकास्ट कार्यक्रम में दोनों ने विवाद, पिछले कर्म और पुण्य के बारे में बातचीत की है जिसमें रिनपोछे ने बताया कि अपने किसी काम को लेकर जीवन भर पछताने की बजाय उसे स्वीकार करना और आगे बढ़ जाना कितना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने बताया कि पछतावा लोगों को केवल कड़वा ही बनाता है. इस बीच रणवीर ने खुलासा किया कि विवाद के बाद कई लोगों ने उनसे कुछ सालों का ब्रेक लेने को कहा था, तो रिनपोछे ने इसके खिलाफ सुझाव दिया और कहा कि लंबा ब्रेक लेने से बीयरबाइसेप्स या उनके चैनल को कोई मदद नहीं मिलेगी. रणवीर ने कार्यक्रम के दौरान ये भी बताया कि ये वीडियो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद शूट किया गया था, जिस वक्त रणवीर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और कानूनी दांव पेंचों का सामना कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर दी फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं 

DWEDWSDWED

रणवीर का एपिसोड शेयर होते ही फैंस ने उन पर जमकर प्यार बरसाते हुए उनकी सक्सेस के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी और उनके दूसरे अध्याय के लिए उनकी जमकर तारीफ की थी. एक यूजर ने लिखा 'ठीक है माफ करो उसको, गलती सबसे होती है, तुम्हारे मन में भी रावण है पर उसने सामने कह दिया छोड़ो या इस्तेमाल करने दो'.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'एक स्थिति किसी को बहुत बदल सकती है' जबकि एक टिप्पणी में लिखा था, 'रणवीर एक बौद्ध भिक्षु की शरण में शांति पाने वाले बच्चे की तरह लग रहे हैं.' एक प्रशंसक ने यहां तक ​​कहा, 'ये सब होना जरूरी था, लड़के से पुरुष बनने का सफर था ये, स्वागत है.'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Youtube Podcast Podcast Feature Podcasts Ranveer Allahabadia Viral video Ranveer Allahabadia
      
Advertisment