/newsnation/media/media_files/2025/02/11/wLsebZs4g5Lt8DvuMB65.jpg)
Image Source- Social Media
Ranveer Allahbadia Controversial Statement: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद से उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, रणवीर ने वीडियो जारी कर इसके लिए माफी भी मांगी है. लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इस बीच अब एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसने रणवीर की पोल खोल दी है.
रणवीर ने चुराया था ये सवाल
सोशल मीडिया पर कई सारे लोग रणवीर के उस विवादित बयान पर सवाल उठा रहे हैं, जो उन्होंने माता-पिता को लेकर दिया था. यूट्यूबर ने माफी मांगी थी कि वो परिवार का अपमान करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रणबीर ने ये नादानी में नहीं किया है.
दरअसल, एक इंग्लिश शो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो की होस्ट गेस्ट से यही सवाल करते हुए नजर आ रही हैं, जो रणबीर ने किया था. ऐसे में यूजर कह रहे हैं कि उन्होंने ये जानबूझकर किया है.
Ranveer Allahbadia knowingly delivered a scripted act stolen from an English show! 🤡🚨 This wasn’t a mistake—don’t buy his apology! ❌🔥 #indiasgotlatent#RanveerAllahabadia#Beerbiceps#samayrainapic.twitter.com/FWzAdITL9K
— Mursaleen wafai (@MursaleenWafai) February 10, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में रणवीर इलाहाबादिया एक एपिसोड में पहुंचे. उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखिजा भी नजर आई थी. इस दौरान इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से विवादित सवाल किया. उन्होंने कहा- 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' रणवीर के इस बयान के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, कहा- 'धर्म की बात करते हो, इतनी घटिया सोच'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us