Rani Mukherji Birthday Special: 'हद कर दी आपने' की 'अंजलि' हो या 'कुछ कुछ होता है' की 'टीना' या फिर 'मर्दानी' की 'शिवानी' रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने हर फिल्म में अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है. एक्टिंग के अलावा रानी ने अपनी हस्की आवाज से भी एक अलग ही छाप छोड़ी है. वहीं उनकी कंजी आंखों के भी फैंस दीवाने हैं. रानी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और अब भी वह सिनेमा में एक्टिव हैं. फिल्मों को लेकर तो रानी ने चर्चाएं बटोरी ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही.
साल 2014 में रानी ने गुपचुप शादी कर ली, लेकिन शादी से पहले उनका नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा, इनमें ज्यादातर पहले से शादीशुदा थे. इसमें एक नाम गोविंदा का भी है. हालांकि रानी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा संग अपना घर बसाया. आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी पर घर तोड़ने के इल्जाम भी लगे.
पहली नजर में रानी से आदित्य को हो गया था प्यार
खबरों की माने तो आदित्य ने अपनी बचपन की दोस्त पायल से लव मैरिज की थी, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि रानी के आदित्य की लाइफ में आते ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया. और कुछ समय बाद उन्होंने पायल को तलाक दे दिया. रानी और आदित्य ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया. इनकी पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी और पहली नजर में ही आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी को अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि दोनों के बीच की नजदीकियां फिल्म 'वीर-जारा' के दौरान बढ़ीं.
सामने नहीं आई शादी की तस्वीर
'वीर-जारा' फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा कर रहे थे. वहीं इसके बाद आदित्य और रानी ने काफी समय तक एक-दूसरे गुपचुप तरीके से डेट किया था और उन्होंने इस बात की भनक किसी को लगने भी नहीं दी थी और फिर अचानक साल 2014, अप्रैल 21 को गुपचुप तरीके से इटली में शादी कर ली. ये शादी इतनी प्राइवेट थी कि रानी ने अपनी कजिन कजोल को भी शादी में नहीं बुलाया. इतना ही नहीं रानी और आदित्या की शादी की कोई तस्वीर भी लीक नहीं हुई. शादी के 11 साल होने वाले हैं, लेकिन अब तक फैंस ने इस कपल की शादी की तस्वीर नहीं देखी है.
रानी पर लगा था ‘होम ब्रेकर’ का टैग
वहीं शादी के बाद कुछ लोगों ने रानी पर ‘होम ब्रेकर’ का टैग लगा दिया था. लेकिन आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी मुखर्जी ने अपने इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया था कि आदित्य के तलाक के बाद ही उन्होंने उन्हें डेट करना शुरू किया था. उन्होंने उनका घर नहीं तोड़ा है.
वहीं शादी के एक साल बाद आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी बेटी आदिरा के माता पिता बने. 9 दिसंबर साल 2015 में कपल के घर आदिरा का जन्म हुआ था. बेटी आदिरा का नाम आदित्य और रानी के नाम का मिश्रण है.आदिरा के जन्म के कई दिनों बाद तक रानी ने मीडिया से अपनी बेटी के चेहरे को छुपाकर रखा था.
रानी के पति कहलाते हैं Mr. India
वहीं बात रानी मुखर्जी के पति की करे तो वह 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. आदित्य को कुछ लोग MR India भी कहते हैं, क्योंकि वह लाइमलाइट से कोसों दूर रहते हैं. पत्नी के साथ भी वह न के बराबर ही दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर आपको रानी और आदित्य की मुश्किल से एक-दो साथ की तस्वीर ही देखने को मिलेगी. यही वजह है कि रानी भी शादी के बाद से ही अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. किसी इवेंट में भी वह कम ही नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- फूहड़ता की सारी हदें पार करने वाली एक्ट्रेस ने अब विदेश में की ऐसी हरकत, चारों तरफ हो रही आलोचना