फूहड़ता की सारी हदें पार करने वाली एक्ट्रेस ने अब विदेश में की ऐसी हरकत, चारों तरफ हो रही आलोचना

Apoorva Makhija Concert Viral Video: कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद में फंसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. जानिए इस बार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है.

Apoorva Makhija Concert Viral Video: कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद में फंसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. जानिए इस बार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-21T122807.158

एक और विवाद में फंसीं अपूर्वा

Apoorva Makhija Concert Viral Video: समय रैना के होस्ट किए जाने वाले कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद में फंसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर विविदों में घिर गई हैं. हाल ही में सबरीना कारपेंटर के पेरिस कॉन्सर्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है. इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग अपूर्वा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

एक और विवाद में फंसीं अपूर्वा

Advertisment

अपूर्वा मखीजा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में अपूर्वा कॉन्सर्ट की सीट छोड़कर स्टेज पर बनी सीढ़ियों पर खड़े होकर अपने फोन की फ्लैश लाइट से खुद को रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. उन्होंने भीड़ के बीच में लिप-सिंक और डांस भी किया और एक समय तो वह सीधे कैमरे से बात भी कर रही थीं. अपूर्वा की इस हरकत को देखकर लोग काफी परेशान हो रहे थे, जिसके बाद कॉन्सर्ट के सेक्योरिटी गार्ड ने उन्हें लाइट की फ्लैश दिखाकर हटने को कहा.

इसके बाद भी अपूर्वा ने सेक्योरिटी गार्ड को नजरअंदाज कर दिया और फोटो-वीडियो बनाती रहीं. इसी वीडियो के लास्ट में अपूर्वा भी चिल्ला के कुछ कहती नजर आ रही हैं. हालांकि, वो क्या कह रही हैं वो सुनाई नहीं दे रहा, लेकिन लास्ट में वो चिढ़कर कहती है कि मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको. अब अपूर्वा के इस व्यवहार की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने फ्रैंच भाषा में अपूर्वा को लानतें भेजी हैं.  

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

अपूर्वा मखीजा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'पैसा, क्लास नहीं खरीद सकता', एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'तुम लोगों ने इसको सिर पर चढ़ा रखा है', तीसरे यूजर ने लिखा कि 'शर्मनाक', एक ने लिखा है- 'हमेशा की तरह घटिया व्यवहा', एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'इंटरनेशनल बेइज्जती'. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'उनके फैंस को यह पसंद आएगा भले ही इसका मतलब हमारे देश को नीचा दिखाना हो.

बता दें कि इससे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में भद्दा कमेंट करने को लेकर अपूर्वा भी कंट्रोवर्सी में घिर आई थीं. उनको इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. साथ ही मामले को लेकर अपूर्वा मखीजा से महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ भी की थी.

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और धनश्री तलाक से पहले ही 3 साल से रह रहे थे अलग? वकील ने किया रिवील

apoorva mukhija rebel kid latest entertainment news apoorva mukhija indias got latent Apoorva Mukhija viral video Entertainment News in Hindi apoorva mukhija video Viral Video
Advertisment