Mardani 3 का धांसू पोस्टर रिलीज, जानें कब रिलीज होगी Rani Mukherjee की फिल्म?

Mardani 3 Poster Release: यश राज फिल्म्स प्रोडक्शंस हाउस ने 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर रिलीज के बाद लोगों में 'मर्दानी 3' फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.

Mardani 3 Poster Release: यश राज फिल्म्स प्रोडक्शंस हाउस ने 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर रिलीज के बाद लोगों में 'मर्दानी 3' फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
rani Mukherjee upcoming film Mardani 3 poster release see here

Mardani 3 Poster Release

Mardani 3 Poster Release: देशभर में इस समय नवरात्री की धूम है. इसी बीच एक बार फिर रानी मुखर्जी अपने बेबाक अंदाज से फैंस का दिल जितने के लिए वापस आ रही हैं. जी हां, हाल ही में यश राज फिल्म्स प्रोडक्शंस हाउस ने 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में रानी एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी. पोस्टर को 'ऐगिरी नंदिनी' के मंत्र के साथ यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. 

Advertisment

आपको बता दें, 2014 में 'मर्दानी' और 2019 में आई 'मर्दानी 2' का थिएटर एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार था. ऐसे में अब इस पोस्टर रिलीज के बाद लोगों में 'मर्दानी 3' को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. तो चलिए हम आपको इस फिल्म के पोस्टर के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज

'मर्दानी 3' के पोस्टर में रानी मुखर्जी के हाथ में रिवॉल्वर के साथ कलाई पर घड़ी, रक्षा सूत्र और मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है. वहीं पोस्टर पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं फिल्म के पोस्टर को देखकर ये अंदाज लगया जा सकता है कि 'मर्दानी 3' फुल पावर होने वाली है. साथ ही बता दें कि इस फिल्म में दिखाया जाएगा की कैसा हमेशा बुराई पर अच्छी की जीत होती है. फैंस ने 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' को में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को पसंद किया था.. इससे ये अंदाजा लगया जा रह है कि आने वाली 'मर्दानी 3' को भी फैंस अपना भरपूर प्यार देंगे. 

कब रिलीज होगी 'मर्दानी 3'?

वहीं हालिया रिलीज पोस्टर के मुताबिक, फिल्म 'मर्दानी 3' सिनेमाघरों में 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. आपको बता दें, इस फिल्म को अभिराज मिनावाला डायरेक्ट और प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने Salman और Shahrukh के साथ काम करने को लेकर कह डाली ये बात, बताई अपनी प्रॉब्लम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Rani Mukherjee Rani Mukherjee films Mardani 3 Poster Release Mardani 3
Advertisment