Aamir Khan ने Salman और Shahrukh के साथ काम करने को लेकर कह डाली ये बात, बताई अपनी प्रॉब्लम

Aamir Khan on Working With Salman and Shahrukh: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सलमान और शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Aamir Khan on Working With Salman and Shahrukh: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सलमान और शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan on Working With Salman khan and Shahrukh khan know here full details

Aamir Khan on Working With Salman and Shahrukh

Aamir Khan on Working With Salman and Shahrukh: बॉलीवुड के 3 खानों में से एक खान 'आमिर खान' हैं, जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से बॉलीवुड में जाना जाता है. आमिर कुछ समय पहले अपनी 'दादासाहेब फाल्के बायोपिक' की स्क्रिप्टिंग पसंद ना आने को लेकर चर्चा में थे. वहीं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्टर ने बीतें दिनों काफी सुर्खिया बटोरी. जी हां, कुछ महीनें पहले आमिर ने अपनी नई लव लाइफ शुरू की थी. इसी बीच अब हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने सलमान खान और शाह रुख खान  के साथ काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Advertisment

'सिर्फ सही स्क्रिप्ट न मिलना ही समस्या है'

आमिर खान भले ही कम फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्म सुपरहिट होती है. वो इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट इसलिए कहे जाते है, क्योंकि आमिर अपनी फिल्म की स्क्रिप्टिंग को लेकर बहुत पर्टिकुलर रहते हैं. इसी बीच उन्होंने यूट्यूब चैनल 'गेम चंगेरस' से बातचीत करते वक्त सलमान और शाहरुख खान के साथ काम को लेकर जवाब देते हुए कहा कि- 'सलमान और शाहरुख ने साथ काम किया, सलमान और मैंने भी, लेकिन हम तीनों ने नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि अब हम इससे ज्यादा तैयार हैं. और अगर अच्छी कहानी आए, जिसमें हम तीनों के लिए अच्छे रोल हों और हमें पसंद आए, तो हम जरूर करेंगे.' उन्होंने बताया कि 'सिर्फ सही स्क्रिप्ट न मिलना ही समस्या है, कोई और प्रॉब्लम नहीं है.' इस बयान से ये समझा जा सकता है कि फैंस तीनों खान को एक साथ एक फिल्म में देख सकते है, बस एक अच्छी स्क्रिप्टिंग और रोल की जरूरत है.

आमिर खान का वर्कफ्रंट

अब बात करें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के वर्कफ्रंट कि तो रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर जल्द काम शुरू कर सकते है. वहीं आमिर अपनी हालिया रिलीज 'सितारे जमीन पर' में भी नजर आए थे. रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 200 करोड़ की ठगी से नहीं छूट रहा पीछा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Entertainment News in Hindi shahrukh khan Salman Khan Aamir Khan Aamir Khan on Working With Salman and Shahrukh
Advertisment