'तुम हमारा रिश्ता जानते हो', जब आमिर खान के सामने फूट-फूट कर रोई थीं रानी मुखर्जी, टूट गया था दिल

Rani Mukherjee Crying Infront of Aamir Khan: रानी मुखर्जी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि आमिर खान के सामने वो फूट-फूटकर रोईं थी.

Rani Mukherjee Crying Infront of Aamir Khan: रानी मुखर्जी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि आमिर खान के सामने वो फूट-फूटकर रोईं थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
RANI MUKHERJEE

Rani Mukherjee Crying Infront of Aamir Khan

Rani Mukherjee Crying Infront of Aamir Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और एक्टर आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. दोनों को एक साथ भी कई फिल्मों में साथ देखा गया है, जो फिल्म हिट साबित हुईं है. इनमें गुलाम, तलाश का नाम शामिल है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और रानी को जब भी कोई समस्या होती है वो आमिर के साथ शेयर करती है. वहीं एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि आमिर खान (Aamir Khan) के सामने वो फूट-फूटकर रोईं थी. चलिए जानते हैं क्या थी वजह-

वीडियो में क्या रह रही हैं रानी?

Advertisment

दरअसल, एक्ट्रेस का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' का एक पुराना वीडियो है. इसमें होस्ट करण जौहर, रानी मुखर्जी और करीना कपूर खान के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिल्म कल हो न हो को लेकर करण जौहा से नाराज हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पहली बार फिल्म ‘कल हो ना हो’ के बारे में दूसरों से पता चला तो मैं बहुत दुखी हुई. मैं आपके बहुत करीब हूं. आप कोई भी फिल्म बनाते हैं तो मुझसे उसकी कहानी के बारे में बताते हैं, आप भले ही फिल्म में मुझे ना लें लेकिन चर्चा करते हैं. लेकिन आपने अनदेखा किया.'

आमिर के सामने फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

रानी ने आगे कहा- 'मैंने किसी और से 'कल होना हो' के बारे में सुना तो मुझे लगा कि करण आकर मुझे क्यों नहीं ले गया? उसने मुझसे बात क्यों नहीं की, तुम जानते हो मेरा और तुम्हारा रिश्ता कैसा है. मुझे याद है कि मैं इस बात को लेकर आमिर खान के सामने जाकर फूट फूट कर रोई थीं.’ बता दें, करण और रानी की काफी अच्छी दोस्ती हैं और वो पहले उनकी हर एक फिल्म में लीड रोल या फिल्म केमियों में नजर आती थी. कल होना हो में  शाहरुख खान, सैफ अली खान के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. 

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer: Allu Arjun की पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में क्यों हो रहा लॉन्च, हैरान कर देंगी ये 3 बड़ी वजह

Koffee With Karan Rani Mukherjee films karan-johar Rani Mukherjee Aamir Khan Kal ho na ho
Advertisment