Pushpa 2 Trailer: Allu Arjun की पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में क्यों हो रहा लॉन्च, ये 3 वजह आई सामने

Pushpa 2 Trailer: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 17 नवंबर को पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pushpa 2 (4)

Pushpa 2 Trailer

Pushpa 2 Trailer: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. 'पुष्पा 2' इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 17 नवंबर को पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है. जहां अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना से लेकर फिल्म के कई कलाकार मौजूद होंगे. लेकिन इन सबके बीच लोगों के बीच जो सवाल खड़ा हो रहा है वो ये कि आखिर पटना में क्यों ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

क्यों पटना में लॉन्च हो रहा ट्रेलर?

दरअसल, पुष्पा 2 के ट्रेलर को पटना में लॉन्च करने के पीछे एक नहीं बल्कि तीन बड़ी वजह सामने आई है. पहली ये कि जब साल 2021 में पुष्पा का पहला पार्ट रिलीज किया गया था तो उस समय फिल्म के हिंदी वर्जन ने 108 करोड़ का केलक्शन किया था और इसमें से लगभग 5 करोड़ की कमाई  बिहार-झारखंड से हुई थी. ऐसे में मेकर्स बिहार को नजरअंदाज नहीं कर सकते थे. वहीं दूसरी वजह ये है कि पुष्पा का गाना 'श्रीवल्ली'भोजपुरी में भाषा में सबसे ज्यादा सुना गया ता. ऐसे में मेकर्स बिहार में ट्रेलर लॉन्च कर फैंस को तोहफा दे रहे हैं.

अल्लू अर्जुन का बिहार से कनेक्शन?

वहीं, पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च पटना में करने की एक वजह फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन भी है. दरअसल, पुष्पा से पहले अल्लू कि फिल्म अला वैकुंठपुरमुलू ने पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी डंका बजा दिया था. फिल्म के हिंद डब को यूट्यूब पर मिलियंस व्यूज मिले थे. वहीं काफी समय से अल्लू अर्जुन के फैंस उनके बिहार में आने की डिमांड कर रहे थे. तो बस अब वो 17 नवंबर को पूरी हो जाएगी. इसके अलावा आपको बता दें, कि  'पुष्पा 2' ने प्री-रिलीज से पहले करीब 900 करोड़ तक की कमाई कर ली है. जिसमें ओटीटी राइट्स से लेकर प्री-बुकिंग शामिल है.

ये भी पढ़ें- शराब खरीदते दिखें Allu Arjun, Video हुआ वायरल तो अब दी सफाई

Pushpa 2 pushpa 2 trailer pushpa 2 official trailer Allu Arjun Pushpa 2 Actress pushpa 2 trailer download
      
Advertisment