अपनी 10 साल की बेटी आदिरा से डरती हैं Rani Mukerji, बोलीं- उसे थप्पड़ मारा तो मुझे उल्टा मारेगी

Rani Mukerji on Daughter Adira Chopra: रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी आदिरा के साथ अपने खास रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत और चीयरलीडर है.

Rani Mukerji on Daughter Adira Chopra: रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी आदिरा के साथ अपने खास रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत और चीयरलीडर है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rani Mukerji

Rani Mukerji

Rani Mukerji on Daughter Adira Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भले ही अपनी बेटी आदिरा का चेहरा सार्वजनिक रूप से न दिखाती हों, लेकिन उसके बारे में बात करने से कभी नहीं कतरातीं. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी ने अपनी 10 साल की बेटी आदिरा के साथ अपने खास रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत और चीयरलीडर है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

पिता की कमी बेटी ने की पूरी

‘जूम’ से बातचीत में रानी मुखर्जी ने कहा, “मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मुझे अपने अभिनय को लेकर उनके फीडबैक की बहुत कमी खलती है. यह मेरे लिए बेहद मुश्किल था. लेकिन भगवान ने चीजों को संतुलित किया और मुझे मेरी बेटी दी. वह मेरे बहुत करीब है और मुझे लेकर उसे बहुत गर्व है. उसने मेरे पिता की जगह ले ली है. वह मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर है.”

आदिरा क्यों नहीं देखती रानी की फिल्में?

रानी ने बताया कि उनकी बेटी उनकी सभी फिल्में नहीं देखती. उन्होंने कहा, “आदिरा मुझसे बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है. वह मुझे रोते हुए नहीं देख सकती, इसलिए स्क्रीन पर मुझे देखना उसके लिए मुश्किल हो जाता है. जब मैं स्क्रीन पर खुश रहती हूं या डांस करती हूं, तब उसे अच्छा लगता है.” रानी के मुताबिक, आदिरा को ‘हिचकी’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ और ‘बंटी और बबली’ पसंद हैं. हालांकि ‘कुछ कुछ होता है’ देखना उसके लिए मुश्किल है क्योंकि फिल्म के शुरुआती सीन में ही रानी का किरदार मर जाता है.

मेकअप में मां को नहीं पहचान पाती आदिरा

रानी मुखर्जी ने यह भी बताया कि उनकी बेटी उन्हें मेकअप में पसंद नहीं करती. एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं मेकअप करती हूं तो वह कहती है, ‘मम्मा, आप मेरी मां जैसी नहीं लग रही हैं.’ जैसे ही मैं मेकअप हटाती हूं, वह मेरे पास आकर कहती है कि अब आप मेरी मम्मा लग रही हो.”

बेटी से डरती हैं रानी मुखर्जी

बातचीत के दौरान रानी ने हंसते हुए कहा कि वह अपनी बेटी से डरती भी हैं. उन्होंने कहा, “वह मुझे डांटती है. वह जेन अल्फा की बच्ची है. कभी-कभी मुझ पर भड़क जाती है और मुझे उसकी बात सुननी पड़ती है. हर पीढ़ी बदलती है. मुझे मेरी मां से थप्पड़ पड़ते थे, लेकिन मैं ऐसा अपनी बेटी के साथ नहीं कर सकती. क्योंकि वह मुझे उल्टा मार देगी.” रानी ने बताया कि जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, तब आदिरा खुशी से पूरे घर में उछल-कूद कर रही थी. रानी ने कहा, “यह बहुत प्यारा था, लेकिन क्योंकि वह जेन अल्फा बच्ची है, इसलिए मैं उससे थोड़ा डरती भी हूं.” 

ये भी पढ़ें: 'मैं लौटूंगी या नहीं', Neha Kakkar ने किया ब्रेक का एलान, सिंगर की पोस्ट से हर तरफ मची हलचल

Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment