/newsnation/media/media_files/2026/01/19/neha-kakkar-1-2026-01-19-14-51-35.jpg)
Neha Kakkar
Neha Kakkar Announces Break: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कभी उनका कोई गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है तो कभी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. इसी बीच अब नेहा कक्कड़ की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बी-टाउन तक में हलचल मचा दी है.
ब्रेक लेने की लिखी बात
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,
“समय आ गया है अपनी जिम्मेदारियों, वर्क और रिलेशनशिप्स से ब्रेक लेने का. मुझे नहीं पता कि मैं वापस आऊंगी भी या नहीं. थैंक यू.” उन्होंने लिखा, "मैं पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं कि बिल्कुल भी मेरी फोटोज क्लिक न करें. मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करेंगे और इस दुनिया में मुझे आजादी से जीने देंगे. कोई कैमरा नहीं प्लीज. मेरी रिक्वेस्ट है. मेरी शांति के लिए आप ये कम से कम मुझे दे सकते हैं."
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/19/neha-kakkar-2026-01-19-15-27-56.jpg)
इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. हालांकि, नेहा कक्कड़ ने कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
अब तक नहीं आई कोई सफाई
पोस्ट डिलीट किए जाने के बाद भी नेहा कक्कड़ की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान या सफाई सामने नहीं आई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कयासों का दौर जारी है. कुछ लोग इस पोस्ट को उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा गंभीर फैसला मान रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
हाल ही में गाने को लेकर भी हुई थीं ट्रोल
गौरतलब है कि इससे पहले नेहा कक्कड़ अपने एक गाने को लेकर विवादों में आ चुकी हैं. हाल ही में रिलीज हुए ‘कैंडी शॉप’ गाने में उनके बोल्ड डांस स्टेप्स को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. अब नेहा कक्कड़ की वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है.
ये भी पढ़ें: 'कृष्णा को इंसल्ट करने के लिए यूज किया गया', पत्नी के बाद गोविंदा ने अब भांजे को लेकर किया बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us