/newsnation/media/media_files/2026/01/19/govinda-on-sunita-ahuja-and-krushna-abhishek-2026-01-19-14-36-41.jpg)
Govinda on Sunita Ahuja and Krushna Abhishek: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और बच्चों के करियर को लेकर कई बयान दिए थे. ऐसे में अब इन तमाम मुद्दों पर गोविंदा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है.
क्या मैंने 2-3 शादियां की हैं?
ANI से बातचीत के दौरान जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या सुनीता ने उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए चेतावनी दी है, तो इस पर अभिनेता ने कहा, “मैंने कितनी बार शादी की है? 40 साल हो गए हैं. क्या मैंने 2-3 शादियां की हैं? जिन्होंने कई बार शादियां की हैं, उनकी पत्नियां कुछ नहीं कहतीं. वो अपनी जिंदगी जीती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में जो लोग होते हैं, वो इन बातों को सामाजिक रूप से डिस्कस नहीं करते.” गोविंदा ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह “स्पॉटलेस” हों. उन्होंने कहा, “जब आप किसी कोने में आ जाते हैं तो सोचते हैं कि इससे कैसे निकलें.”
कृष्णा अभिषेक को लेकर भी बोले गोविंदा
इस इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “अगर आप कृष्णा अभिषेक के टीवी प्रोग्राम देखते हैं तो नोटिस करेंगे कि कैसे राइटर्स उनसे ऐसी बातें बुलवाते हैं जिससे मेरी इंसल्ट हो. मैंने कृष्णा से कहा कि उन्हें मेरी बेइज्जती करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे बचने को भी कहा.” गोविंदा के मुताबिक, जब उन्होंने कृष्णा को यह समझाया तो इस बात पर सुनीता नाराज हो गईं. एक्टर ने कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं आता कि परिवार के लोग कब नाराज होते हैं और कब फिर से सब ठीक हो जाता है.
बच्चों को फिल्मों में काम दिलाने पर क्या बोले गोविंदा?
बच्चों को फिल्मों में काम दिलाने में मदद न करने के आरोपों पर गोविंदा ने कहा, “मैं अपना काम अपनी औकात के हिसाब से करता हूं. मैं डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से अपने बच्चों के बारे में बात नहीं करता. इंडस्ट्री मेरी फैमिली है.” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस इंडस्ट्री से पैसा और शोहरत दोनों कमाए हैं, लेकिन यहां सतर्क रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “इस तरह की बातें यूं ही नहीं होतीं. किसी तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है. लोग मेरे बारे में एक धारणा बनाना चाहते हैं.”
फैमिली से की खास अपील
इंटरव्यू के अंत में गोविंदा ने अपने परिवार से एक भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा, “मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसी सिचुएशन क्रिएट न करें जिससे मेरा दम घुटे. यह रिक्वेस्ट मैं खासतौर पर अपनी फैमिली से करता हूं.”
ये भी पढ़ें: फिर बढ़ी Raj Kundra की मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने जारी किया समन, मांगा जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us