यशराज फिल्म्स की मालकिन रानी मुखर्जी के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए एक्ट्रेस की टोटल नेट वर्थ

रानी मुखर्जी की नेट वर्थ 2025 में कितनी है. कैसे एक स्टारकिड होने के बावजूद उन्होंने खुद की पहचान बनाई. जानिए उनकी कमाई, करियर ग्रोथ और सक्सेस की पूरी कहानी

रानी मुखर्जी की नेट वर्थ 2025 में कितनी है. कैसे एक स्टारकिड होने के बावजूद उन्होंने खुद की पहचान बनाई. जानिए उनकी कमाई, करियर ग्रोथ और सक्सेस की पूरी कहानी

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
rani mukerji net worth

रानी मुखर्जी Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. भले ही वे एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपने स्टारकिड टैग को अपनी पहचान नहीं बनने दिया.

स्टारकिड होने के बावजूद नहीं थी फिल्मी दुनिया में रुचि

Advertisment

रानी मुखर्जी का जन्म मशहूर मुखर्जी-समर्थ फैमिली में हुआ था. उनके पिता राम मुखर्जी फिल्म निर्देशक रहे हैं और मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर बावजूद इसके, रानी ने शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा नहीं जताया था. लेकिन किस्मत ने उन्हें ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) से फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया.

‘गुलाम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ से मिली पहचान

रानी मुखर्जी की शुरुआती सफलता ‘गुलाम’ और फिर शाहरुख खान के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ से मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा . ‘साथिया’, ‘युवा’, ‘ब्लैक’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों में उनके परफॉर्मेंस ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया .

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और सम्मान

रानी को अब तक 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. एक्टिंग में उनके वर्सेटाइल रोल्स ने उन्हें क्रिटिक्स और फैंस दोनों का फेवरेट बना दिया है. ‘ब्लैक’ में एक अंधी-बहरी लड़की का रोल हो या ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में एक दमदार रिपोर्टर का किरदार – रानी हर रोल में जान डाल देती हैं.

नेट वर्थ और कमाई

रानी मुखर्जी आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उनकी नेट वर्थ 2025 में करीब ₹220 करोड़ से ₹250 करोड़ के बीच आंकी जा रही है. फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शोज, और इवेंट अपीयरेंस से भी उनकी अच्छी कमाई होती है .

पर्सनल लाइफ और सोशल वर्क

रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों की एक बेटी भी है. रानी एक्टिंग के अलावा सोशल वर्क में भी एक्टिव हैं और महिला व बच्चों के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रही हैं.

एक्ट्रेस नहीं, इंस्पिरेशन हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी की जर्नी सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रही. उन्होंने दिखाया कि टैलेंट, मेहनत और डेडिकेशन से कैसे एक स्टारकिड खुद की अलग पहचान बना सकता है.

ये भी पढ़ें: इधर युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, उधर हार्दिक पंड्या का नताशा संग रिश्ते पर छलका दर्द, बोले- 'कई चीजें बदल गई हैं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rani Mukerji rani mukerji net worth bollywood latest news happy birthday rani mukerji
Advertisment