मर्दानी के पहले दो पार्ट्स से कई ज्यादा खतरनाक होने वाली है 'Mardaani 3', इस बार महिला विलेन से भिड़ेगी रानी मुखर्जी

Mardaani 3: मर्दानी 3 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें मर्दानी के पहले दो पार्ट्स से कई ज्यादा खतरनाक होने वाली है. मर्दानी फ्रेंचाइजी में ये पहली बार होगा जब रानी मुखर्जी किसी महिला विलेन से आमने-सामने होंगी.

Mardaani 3: मर्दानी 3 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें मर्दानी के पहले दो पार्ट्स से कई ज्यादा खतरनाक होने वाली है. मर्दानी फ्रेंचाइजी में ये पहली बार होगा जब रानी मुखर्जी किसी महिला विलेन से आमने-सामने होंगी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Rani Mukerji film Mardaani 3 cleared by the censor board has the longest runtime with story of 93 gi

Photograph: (Yash Raj Films)

Mardaani 3: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी मर्दानी के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. 3 मिनट 16 सेकेंड का ये ट्रेलर इतना खतरनाक है कि देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रानी एक बार फिर निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवजी रॉय के रोल में नजर आएंगी. इस बार कहानी पहले दोनों पार्ट्स से ज्यादा गंभीर और डरावनी लग रही है. ट्रेलर की शुरुआत एक मासूम बच्ची के किडनैप से होती है. जिसके बाद पता चलता है कि शहर में लगातार बच्चियों का अपहरण हो रहा है. इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी शिवानी को दी जाती है और यहां से शुरू होती है कहानी.

Advertisment

रानी मुखर्जी की महिला विलेन से होगी लड़ाई 

जांच के दौरान सामने आता है कि पिछले तीन महीनों में 93 बच्चियों को अगवा किया जा चूका है और इन सभी अपराधों के पीछे एक रहस्यमयी और खतरनाक महिला 'अम्मा' है. खास बात ये है कि मर्दानी फ्रेंचाइजी में ये पहली बार होगा जब रानी मुखर्जी किसी महिला विलेन से आमने-सामने होंगी. 'अम्मा' का किरदार इतना डरावना दिखाया गया है कि वो किसी बुरे सपने से काम नहीं लगती. ट्रेलर में ये साफ नहीं बताया गया कि वो बच्चियों के साथ क्या करती है, लेकिन जो इशारे दिखाए गए हैं वो दिल दहला देने वाले हैं. इस बार शिवानी की लड़ाई सिर्फ अपराधियों से नहीं, बल्कि एक पूरे सिस्टम से है. 

पार्ट 3 की रनटाइम है सबसे ज्यादा 

मर्दानी 3 (Mardaani 3) सिर्फ कहानी में ही नहीं, बल्कि लंबाई में भी अपने पिछले दोनों पार्ट्स से बड़ी है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है और इसका रनटाइम 2 घंटे 10 मिनट 36 सेकेंड बताया गया है. ये फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी. पहले पार्ट का रनटाइम 1 घंटे 53 मिनट और दूसरे पार्ट का 1 घंटे 43 मिनट था. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्टर किया है और इसमें जानकी बोड़ीवाला व मल्लिका प्रसाद भी अहम रोल में नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी मर्दानी 3 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर इतना तय है कि ये फिल्म पहले दोनों पार्ट्स से कहीं ज्यादा खतरनाक और दमदार होने वाली है.

ये भी पढ़ें: अपने देश में थी फिल्म बैन, तो इंडिया आ कर देखी 'बॉर्डर 2', वायरल हुआ धर्मेंद्र-सनी के जबरा फैन का वीडियो

Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment