अपने देश में थी फिल्म बैन, तो इंडिया आ कर देखी 'बॉर्डर 2' , वायरल हुआ धर्मेंद्र-सनी के जबरा फैन का वीडियो

Border 2: बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो आ रहा है. जिसमें धर्मेंद्र-सनी देओल का एक जबरा फैन इस फिल्म को देखने के लिए यूएई से मुंबई पहुंच गया.

Border 2: बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो आ रहा है. जिसमें धर्मेंद्र-सनी देओल का एक जबरा फैन इस फिल्म को देखने के लिए यूएई से मुंबई पहुंच गया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Border2 banned in Gulf countries sunny Dharmendra fan from UAE Hamad Al Rayami came india to watch m

Border 2: जेपी दत्ता की चर्चित फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर भारत में जबरदस्त उत्साह  देखने को मिल रहा है. लेकिन वही गल्फ देशों में इस फिल्म को रिलीज की इजाजत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान साल 1971 युद्ध पर बेस्ड है जिस वजह से वहां इसे पाकिस्तान विरोधी मानते हुए बैन कर दिया गया लेकिन इस बैन ने एक सच्चे फैन का जोश नहीं तोड़ा.

Advertisment

सनी देओल से की मुलाकात 

यूएई में रहने वाले हमाद अल रयामी नाम के शख्स ने बॉर्डर 2 देखने के लिए खास तौर पर इंडिया का सफर किया वो मुंबई पहुंचे और थिएटर में फिल्म देखी. इस दौरान उनकी मुलाकात सनी देओल (Sunny Deol) से भी हुई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हमाद खुद को धर्मेंद्र का बड़ा फैन बताते नजर आते हैं. वो कहते हैं कि भारत आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और बॉर्डर 2 देखकर उनका दिल खुश हो गया है. हमाद ने कहा कि ये साल उन्हें साल 1987 की याद दिला रहा है. 

हमाद को सनी ने लगाया गले 

हमाद ने धर्मेंद्र (Dharmendra) की पुरानी फिल्मों जैसे हुकूमत, दादागिरी, लोहा और मेरा कर्म मेरा धर्म का भी जिक्र किया और उन्हें शानदार बताया. उन्होंने सनी देओल की आने वाली फिल्मों को भी हिट होने की बात कही. सनी देओल ने हमाद को गले लगाया और उनका धन्यवाद किया. इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हैं और हमाद की सच्ची फैनगिरी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं बॉर्डर 2 (Border2) ने बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार शुरुआत की है और पहले दिन अच्छी कमाई की है.

ये भी पढ़ें: सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, सलमान और खान परिवार को लेकर कही ये बात

Sunny Deol Dharmendra Border 2
Advertisment