/newsnation/media/media_files/2025/03/08/bM4wc8gC444shubugnj6.jpg)
Image Credit: Social Media
2000s Bollywood Films: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्म्स उनके एक्सपेरिमेंट की वजह से ट्रेंड हो गई है जिसने ऑडियंस के दिल और दिमाग को झकझोर के रख दिया है फिर चाहे वो शबाना आजमी की 'अर्थ' हो या फिर दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की फिल्म 'मिर्च मसाला', सबने एक तरह से अपना इम्पैक्ट आज तक बनाए रखा है पर एक फिल्म इनमें से ऐसी भी है जिसके एक किसिंग एक्सपेरिमेंट ने फिल्म को एक अलग शिखर पर पहुंचा दिया था.
संजय लीला भंसाली की ब्लैक
'ब्लैक' साल 2005 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था जिसे डायरेक्ट किया था संजय लीला भंसाली ने जिनके नाम कई आइकोनिक फिल्म्स शुमार हैं. फिल्म की कहानी आधारित थी मिशेल नाम की लड़की के ऊपर, जो देख और सुन नहीं पाती है. वहीं, अमिताभ बच्चन बुजुर्ग टीजर देबराज के किरदार में दिखे थे, जो शराबी है और बाद में अल्जाइमर का शिकार हो जाते है.
इसके बाद आगे बढ़ते हुए मिशेल को अपने टीचर से बेइंतहां मोहब्बत हो जाती है और मिशेल देबराज को किस करके अपने प्यार का इजहार करती है. ये पहली फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने पहली बार ऑन स्क्रीन किस किया था उस वक्त दोनों लीड एक्टर्स की उम्र में 36 साल का अंतर था.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया था 'पहले मैं इस सीन को शूट नहीं करना चाह रहा था क्योंकि ये एक बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता था पर जब मैंने दोनों एक्टर्स को सीन सुनाया तो वो इसके लिए आराम से मान गए थे जिसकी वजह से हम इसे शूट कर पाए थे, हालांकि रिलीज के बाद मुझे इसके लिए काफी खरी-खोटी सुनाई गयी थी पर फिल्म के अच्छे रिस्पांस की वजह से मुझे किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ा था.'
ब्लैक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन रहा फीका
भारत में फिल्म ने 32.21 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड में इस फिल्म की टोटल कमाई 40.18 करोड़ रुपये हुई थी, जिसके कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और कमाई के मामले में मूवी एवरेज साबित हुई थी. हालांकि आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है.
इस मूवी के लिए रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ब्लैक' ने टोटल 57 अवॉर्ड जीते थे जो किसी भी फिल्म के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. ब्लैक आपके मनोरंजन के लिए नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
ये भी पढ़ें:
Be Happy: Abhishek Bachchan की फिल्म दिखाएगी एक पिता का संघर्ष, बेटी के सपनों को पूरा करने की कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us