रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार पहली बार करेंगे साथ काम? इस फिल्म में आएंगे नजर

Rani Mukerji Akshay Kumar Film: ऐसी खबर सामने आई है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'ओह माय गॉड 3' के लिए मेकर्स ने 90s की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फाइनल किया है.

Rani Mukerji Akshay Kumar Film: ऐसी खबर सामने आई है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'ओह माय गॉड 3' के लिए मेकर्स ने 90s की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फाइनल किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rani Mukerji Akshay Kumar

Rani Mukerji Akshay Kumar

Rani Mukerji Akshay Kumar Film: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की चर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘ओह माय गॉड’ की अगली किस्त को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. जी हां, ‘ओएमजी’ और ‘ओएमजी 2’ की सफलता के बाद अब फैंस लंबे समय से ‘ओएमजी 3’ का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

र्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज

आपको बता दें कि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ‘ओह माय गॉड 3’ के लिए 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि निर्माताओं का मानना है कि रानी मुखर्जी की एंट्री से फिल्म का स्तर और भी ऊंचा होगा और यह दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है.

पहली बार साथ नजर आएंगे अक्षय-रानी

पिंकविला से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पिछली दोनों फिल्मों की कामयाबी के बाद मेकर्स तीसरे पार्ट को और भी भव्य बनाने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में रानी मुखर्जी को अक्षय कुमार के अपोजिट लेने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. निर्माताओं को लगता है कि ‘ओएमजी 3’ के लिए रानी एकदम फिट रहेंगी और फिल्म के नए विषय को मजबूती देंगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये कास्टिंग फाइनल होती है, तो यह पहला मौका होगा जब अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. गौरतलब है कि ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम भूमिकाओं में थे और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिलहाल ‘ओएमजी 3’ की कहानी, रिलीज डेट और अन्य कास्ट को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस संभावित कास्टिंग ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar देखने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, इस केंद्र शासित प्रदेश में टैक्स फ्री हुई रणवीर सिंह की फिल्म

akshay kumar Rani Mukerji
Advertisment