/newsnation/media/media_files/2025/12/21/rani-chatterjee-film-parinay-sutra-trailer-release-2025-12-21-19-58-17.jpg)
Photograph: (B4U Bhojpuri)
Rani Chattarjee Film Trailer Release: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस की नई फिल्म 'परिणय सूत्र' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. शनिवार सुबह लॉन्च हुए इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ और कौन नजर आने वाले हैं साथ ही क्या है फिल्म की कहानी.
ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर की बात करें तो इसमें रानी चटर्जी और तनुश्री के बीच गहरी दोस्ती को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. आपको बता दें, कहानी दो सखियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों की शादी का फैसला करती हैं. जहां तनुश्री की दो बेटियां हैं, वहीं रानी का एक बेटा है. हालात ऐसे बनते हैं कि कम उम्र में बच्चों का विवाह हो जाता है, लेकिन बाद में कुछ गलतफहमियां के कारण रिश्तों में दरार आ जाती है. ट्रेलर देख फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म परिणय सूत्र का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया हैं और कहानी अरबिंद की है. संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर ने मिलकर इसका निर्माण किया है. फिल्म में रानी चटर्जी और तनुश्री के साथ राकेश बाबू, प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह समते कई दमदार कलाकार नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दिसंबर महीने के आखिर तक रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के साथ हुई बदसलूकी, भीड़ में खींचा साड़ी का पल्लू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us