/newsnation/media/media_files/2025/11/29/randeep-hooda-lin-laishram-announced-pregnancy-2025-11-29-12-35-08.jpg)
Randeep Hooda Lin Laishram Announced Pregnancy
Randeep Hooda Lin Laishram Announced Pregnancy: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. जी हां, ये पावर कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है. खास बात ये है कि दोनों ने 29 नवंबर, अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर ही इंस्टाग्राम के जरिए कपल ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज साझा की, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
शनिवार को रणदीप और लिन ने अपने इंस्टाग्राम पर जंगल में कैम्प फायर के पास बैठी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'दो साल का प्यार, रोमांच, और अब… एक छोटा सा वाइल्ड आने वाला है.' उनका ये अनोखा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया और पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई.
फैंस और सेलेब्स दे रहे शुभकामनाएं
कपल की ये पोस्ट शेयर होते ही फैंस समेत कई सेलेब्रिटीज ने कपल को दिल से बधाई दी. एक्टर फैसल मलिक ने लिखा, 'मुबारक हो.' वहीं कई नेटिज़न्स ने उनकी खुशी में शामिल होते हुए कपल को शादी की सालगिरह की भी शुभकामनाएं दीं.
साल 2023 में की थी शादी
आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 2023 में एक इंटीमेट कल्चरल मणिपुरी पारंपरिक समारोह में शादी रचाई थी. उनकी शादी और उसके बाद की खूबसूरत तस्वीरों ने उन्हें फैंस का फेवरेट कपल बना दिया. दोनों हमेशा अपने सरल और ग्रेसफुल अंदाज से कपल गोल सेट करते रहते हैं.
रणदीप-लिन की लव स्टोरी
दोनों की पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली में हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती और फिर प्यार की कहानी शुरू हुई. लॉकडाउन के दौरान दोनों एक-दूसरे के और करीब आए और 2022 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. वहीं 29 नवंबर 2023 को इम्फाल में पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी हुई. इसके बाद मुंबई में आयोजित ग्रैंड रिसेप्शन में इम्तियाज अली, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, जावेद जाफ़री, चंकी पांडे, जीतेंद्र समेत कई सितारे शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बताया आसान नहीं रहा हॉलीवुड में करियर, 'गतलियों से सीख रही हूं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us