/newsnation/media/media_files/2025/11/29/priyanka-chopra-2025-11-29-12-21-29.jpg)
Priyanka Chopra on Hollywood Journey
Priyanka Chopra on Hollywood Journey: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसी बीच प्रियंका का एक इंटरव्यू भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपने हॉलीवुड सफर से जुड़ी कई बातें साझा कीं. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बारे में बताते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने कही दिल की बात
IANS को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने स्वीकार किया कि हॉलीवुड में कदम रखना उनके लिए एक नई शुरुआत जैसा था. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैंने सब कुछ सही किया या नहीं. सच कहूं तो मुझे बहुत कुछ नहीं पता था. मैं सब सीखते हुए आगे बढ़ी हूं. मेरे पहले भारत से बहुत कम लोग थे जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर काम किया हो, जिनके नक्शे-कदम पर मैं चल पाती.'
प्रियंका ने आगे बताया कि उनका पूरा सफर 'ट्रायल ऐंड एरर' रहा. उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी गलतियां कीं, कुछ चीजें अच्छी रहीं, कुछ उतनी नहीं. लेकिन जब आप शून्य से शुरुआत करते हैं, तो यही अनुभव आपको आगे बढ़ना सिखाता है.
'यह आसान नहीं होता'
उन्होंने कहा, 'आपको अपनी गलतियों को माफ करना सीखना पड़ता है, खुद को संभालकर फिर से आगे बढ़ना पड़ता है. यह आसान नहीं होता. कभी मैं कर लेती हूं, कभी नहीं. मुझे जमीन से जोड़े रखते हैं मेरे अपने लोग. बहुत लोग नहीं, बस कुछ खास लोग, जो आपके लिए सच्चे दिल से खुश होते हैं और आपका साथ देते हैं. वही आपको हिम्मत और आत्मविश्वास देते हैं कि आप नई चीजें ट्राई कर सकें.'
इन स्टार्स संग दिखेंगी प्रियंका
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है.
ये भी पढ़ें: Sunil Grover ने सरेआम उड़ाया Virat Kohli की दाढ़ी का मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हुए क्रिकेटर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us