कपूर खानदान की नई बहू ने आते ही मचाया तहलका, परिवार के सामने आदर जैन संग लिप-लाॅक कर बटोर रहीं खूब सुर्खियां

Aadar jain wedding: कपूर खानदान के बेटे और करिश्मा और करीना कपूर के कजिन आदर जैन ने 12 जनवरी 2025 को अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ गोवा में शादी रचा ली है, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Aadar jain wedding: कपूर खानदान के बेटे और करिश्मा और करीना कपूर के कजिन आदर जैन ने 12 जनवरी 2025 को अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ गोवा में शादी रचा ली है, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-13-Jan-2025-06-45-PM-6521

आदर जैन ने अलेखा संग गोवा में शादी रचाई

Aadar jain wedding: रणबीर कपूर के बाद अब कपूर खानदान का एक और बेटा दूल्हा बन गया है और वो हैं आदर जैन. जी हां, करिश्मा और करीना और रणबीर के कजिन आदर जैन 12 जनवरी 2025 को अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. कपल ने गोवा में समंदर के किनारे क्रिश्चियन तरीके से शादी रचाई है, जिसकी कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें समंदर के किनारे आयोजित इस फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

आदर और अलेखा हुए बेकाबू

Advertisment

आदर और अलेखा कि वेडिंग से सामने आई पहले वीडियो कि बात करे तो इसमें आदर अपनी दुल्हन को पूरे घरवालों के सामने चूमते दिख रहे हैं. वहीं इस दौरान सामने बैठे मेहमान अपने-अपने कैमरों में उनका ये रोमांटिक मोमेंट कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आदर ग्रे कलर का सूट पहने काफी डैशिंग दिख रहे हैं. तो वहीं उनकी दुल्हनिया अलेखा आडवाणी व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. अपने लुक को अलेखा ने मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया था.

मेहमानों ने किया शानदार स्वागत

इसके अलावा आदर और अलेखा की शादी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आदर और अलेखा एंट्री मार रहे हैं और दोनों तरफ से शादी में आए लोग क्रैकर्स और फुलझड़ियां जलाकर उनका वेलकम करते दिख रहे हैं. इस दोरान दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर शादी कि खुशी साफतौर पर झलक रही है. 

MixCollage-13-Jan-2025-06-45-PM-5306

करिश्मा-नीतू ने शेयर कि वेडिंग कि झलक

वहीं आदर की कजन सिस्टर करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टा पर उनकी शादी कि कुछ झलकियां शेयर कर उन्हें बधाई  दी है. जिसमें से एक पोस्ट में आदर अलेखा को किस करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा नीतू कपूर ने भी शादी से एक ग्रुप फोटो शेयर की है.इसके अलावा आदर जैन ने भी अपने इंस्टा स्टोरी में अपनी शादी कि कई झलकियां फैंस के साथ शेयर की है. बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी की सगाई नवंबर 2024 में हुई थी. इस सगाई के मौके पर पूरा कपूर खानदान एक साथ नजर आया था.   

ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग कोजी तस्वीर हुई वायरल, ऐसे खुली एक्ट्रेस के लव-लाइफ की पोल

Bollywood News in Hindi latest entertainment news Neetu Kapoor enetertainment news in hindi karishma kapoor Aadar Jain Kapoor family Aadar Jain post Aadar Jain and Alekha advani aadar jain alekha advani get married in goa aadar jain alekha advani passionate kiss Aadar Jain Wedding Aadar Jain Wedding Photos
Advertisment