/newsnation/media/media_files/2025/01/13/0gSUyMMdBbbowt0ZwLeY.jpg)
श्रद्धा के वाॅलपेपर ने खोली उनकी पोल
Shraddha kapoor mobile wallpaper revealed her Boyfriend: बाॅलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बीते कुछ समय से श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. चर्चा ऐसी है कि एक्ट्रेस 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, न तो कभी दोनों ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. लेकिन हाल ही में हमें एक ऐसा सूबत मिला है, जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा की ये कपल एक-दूसरे के साथ इश्क में हैं.
श्रद्धा के वाॅलपेपर ने खोली उनकी पोल
दरअसल, हाल ही में श्रद्धा कपूर सिपंल कैजुअल लुक में कहीं जा रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद किया. हालांकि इस दौरान श्रद्धा कपूर के लुक से ज्यादा उनके फोन के वॉलपेपर ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसपर न तो उनके पापा शक्ति कपूर की तस्वीर थी नहीं उनकी माता शिवांगी कोल्हापुरे की बल्कि अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की तस्वीर लगा रखी थी. जिसमें दोनों कोजी होते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को ध्यान से देखें इसमें राहुल, श्रद्धा को पीछे से हग करते दिख रहे हैं. अब श्रद्धा कपूर ने वॉलपेपर उनकी गुपचुप वाली लव-स्टोरी की पोल खोल दी है. अब हर तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद यही चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस राहुल मोदी को डेट कर रही हैं.
Cute❤️#ShraddhaKapoorpic.twitter.com/c2h7qYg3hf
— » 𝑹𝒂𝒚𝒂 (@rayatweetss) January 12, 2025
प्यार में एक्ट्रेस की नींद हुई गायब
हालांकि बीते दिनों कपल को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि इनका ब्रेकअप हो गया है. दरअसल, अगस्त में 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर राहुल को अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके ब्रेकअप की अफवाहों को हवा मिली थी. लेकिन इसके बाद श्रद्धा ने राहुल के साथ देर रात की एक सेल्फी पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हर किसी को चौंका दिया था.इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि 'दिल रख ले ...नींद तो वापस दे दे यार!' इसके बाद श्रद्धा कपूर ने हंसने वाली और दिल वाली इमोजी भी शेयर की है और राहुल मोदी को टैग किया था. श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट से ये तो साफ हो गया है कि राहुल ने उनकी नींदे चुरा ली है और एक्ट्रेस उनके प्यार में गिरफ्तार हैं.
ये भी पढे़ं- आलिया-अनुष्का की बेटी राहा और वामिका से काफी अलग है नीना गुप्ता की नातिन का नाम, 9 देवियों से जुड़ा है मतलब