12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, कॉलेज से निकलते ही मिलेगी नौकरी
दिन निकलते ही आई बड़ी खबर! इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सर्मथकों में खुशी का माहौल
PM Modi Brazil Visit: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ भव्य स्वागत
तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई
पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
आखिर ईरान के खिलाफ क्यों खड़ा हुआ ये देश? साजिश रचने का किया दावा
विंबलडन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नोवाक जोकोविच के लिए शेयर की स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी
Donald Trump ने किया ऐलान, एक अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया पर लगेगा 25% टैरिफ, भारत पर भी होगा असर

देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में लगा सेलिब्रिटीज का जमावड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आदित्य रॉय कपूर समेत कई स्टार्स ने की शिरकत

फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का पिछले शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया, मंगलवार को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा आयोजित की गई है जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई सेलिब्रिटीज वहां पहुंचे हैं.

फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का पिछले शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया, मंगलवार को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा आयोजित की गई है जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई सेलिब्रिटीज वहां पहुंचे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dedcedecdff

Image Credit: Social Media

Deb Mukherjee Prayer Meet: फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता दिवंगत अभिनेता देब मुखर्जी का मार्च 14 को निधन हो गया था, जिसके बाद कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस उनके यहां अपने-अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे, जिनमें सलीम खान, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन जैसे कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इसके बाद अब उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई में हुआ था जिसमें और भी कई बड़े स्टार्स दिखाई दिए है, जिनके विज़ुअल्स अब सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisment

रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आदित्य रॉय कपूर हुए शामिल

एक पैपराजी अकाउंट ने ऑनलाइन प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले मशहूर हस्तियों के कई वीडियो पोस्ट किए, जिनमें से एक वीडियो में अयान के सबसे खास दोस्त रणबीर कपूर दिखाई दिए थे. वीडियो में पैप्स रणबीर को कार के अंदर क्लिक करने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे है, इससे पहले कि वह पैपराज़ी से पीछे हटने का अनुरोध करता है ताकि वह खिड़कियां बंद कर सके, रणबीर ने प्रार्थना सभा के लिए सफेद कुर्ता पैजामा धारण किया हुआ था.

एक अन्य वीडियो में विक्की को नीले रंग की कैजुअल शर्ट और डेनिम पहने हुए दिखते हैं, जो हाथ जोड़कर वहां मौजूद पैप्स को नमस्कार करते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं, आदित्य भी सफेद और नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और तेजी से अंदर जाने से पहले पैपराजी को देखकर सिर हिलाते हैं.

आमिर खान पहुंचे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी प्रार्थना सभा में दिखाई दिए थे जिसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी शामिल थीं. बाहर निकलते हुए पैप्स ने आमिर को कैप्चर किया जहां पर वो अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं.

इनके अलावा अनुपम खेर, श्याम कौशल, कुणाल कपूर, इम्तियाज अली और बबीता कपूर जैसी कई अन्य हस्तियां भी प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं जिनके वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.

देब मुखर्जी के बारे में 

देब मुखर्जी का जन्म एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था, उनके पिता शशाधर मुखर्जी, फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक थे, उनकी माता सतीदेवी, अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं, वहीं, जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर्स जॉय मुखर्जी और श्यामू मुखर्जी उनके भाई थे.

देब ने साल 1965 में आई फिल्म, 'तू ही मेरी जिंदगी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होनें कई छोटे-मोटे किरदारों के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्में 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था, आखिरी बार देब ऑनस्क्रीन पर 2009 की फिल्म 'कमीने' में एक कैमियो रोल में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Aamir Khan aditya roy kapoor bollywood news hindi Entertainment Bollywood News actor ranbir kapoor actor vicky kaushal Current Bollywood News ayan mukherjee aaamir khan news Bollywood Newsz ayan mukherji Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news Deb Mukherjee
      
Advertisment