Deb Mukherjee Prayer Meet: फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता दिवंगत अभिनेता देब मुखर्जी का मार्च 14 को निधन हो गया था, जिसके बाद कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस उनके यहां अपने-अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे, जिनमें सलीम खान, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन जैसे कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इसके बाद अब उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई में हुआ था जिसमें और भी कई बड़े स्टार्स दिखाई दिए है, जिनके विज़ुअल्स अब सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आदित्य रॉय कपूर हुए शामिल
एक पैपराजी अकाउंट ने ऑनलाइन प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले मशहूर हस्तियों के कई वीडियो पोस्ट किए, जिनमें से एक वीडियो में अयान के सबसे खास दोस्त रणबीर कपूर दिखाई दिए थे. वीडियो में पैप्स रणबीर को कार के अंदर क्लिक करने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे है, इससे पहले कि वह पैपराज़ी से पीछे हटने का अनुरोध करता है ताकि वह खिड़कियां बंद कर सके, रणबीर ने प्रार्थना सभा के लिए सफेद कुर्ता पैजामा धारण किया हुआ था.
एक अन्य वीडियो में विक्की को नीले रंग की कैजुअल शर्ट और डेनिम पहने हुए दिखते हैं, जो हाथ जोड़कर वहां मौजूद पैप्स को नमस्कार करते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं, आदित्य भी सफेद और नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और तेजी से अंदर जाने से पहले पैपराजी को देखकर सिर हिलाते हैं.
आमिर खान पहुंचे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी प्रार्थना सभा में दिखाई दिए थे जिसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी शामिल थीं. बाहर निकलते हुए पैप्स ने आमिर को कैप्चर किया जहां पर वो अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं.
इनके अलावा अनुपम खेर, श्याम कौशल, कुणाल कपूर, इम्तियाज अली और बबीता कपूर जैसी कई अन्य हस्तियां भी प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं जिनके वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.
देब मुखर्जी के बारे में
देब मुखर्जी का जन्म एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था, उनके पिता शशाधर मुखर्जी, फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक थे, उनकी माता सतीदेवी, अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं, वहीं, जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर्स जॉय मुखर्जी और श्यामू मुखर्जी उनके भाई थे.
देब ने साल 1965 में आई फिल्म, 'तू ही मेरी जिंदगी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होनें कई छोटे-मोटे किरदारों के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्में 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था, आखिरी बार देब ऑनस्क्रीन पर 2009 की फिल्म 'कमीने' में एक कैमियो रोल में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें:
Aamir Khan से मिलने के बाद रोते हुए नजर आई उनकी लाड़ली Ira Khan, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए अपने रिएक्शंस