रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भले ही हमेशा से सोशल मीडिया से दूर रहने वाले स्टार माने जाते हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. बस फर्क इतना है कि उनका अकाउंट सीक्रेट है. यानी वो लोगों को बिना बताए सबकुछ देख भी रहे हैं और जान भी रहे हैं.
एक इवेंट के दौरान रणबीर ने बड़ी ही बेबाकी से इस बात को स्वीकार किया कि हां, उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो अकाउंट सिर्फ उनकी 'डेली डोज' के लिए है. वो वहां फोटोज देखते हैं, रील्स स्क्रॉल करते हैं और ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं, लेकिन कभी कुछ पोस्ट नहीं करते.
बच्चों से इंस्पायर होकर टैटू बनवाने की प्लानिंग
रणबीर कपूर ने इसी बातचीत में यह भी बताया कि वो अपनी बेटी से इतने जुड़े हुए हैं कि अब वो उनके नाम से इंस्पायर होकर एक टैटू बनवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कभी उन्हें टैटू बनवाने का मन हुआ, तो वो अपने बच्चों राहा और उनके भविष्य के बच्चों के नाम से जुड़ा होगा.
रणबीर ने कहा – 'अगर मैं कभी टैटू बनवाऊं, तो शायद बच्चों के नाम से कुछ कराऊं.' यानी अब फैन्स को जल्द ही रणबीर के शरीर पर कुछ नया और इमोशनल देखने को मिल सकता है.
पहली सैलरी का भी किया जिक्र – बस 250 रुपये
बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की याद भी ताज़ा की. उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे, तब उन्हें सिर्फ 250 रुपये सैलरी मिली थी. उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का खास अनुभव बताया.
रणबीर ने कहा – 'आज भले ही हम करोड़ों की फिल्में कर रहे हों, लेकिन उस वक्त वो 250 रुपये मेरे लिए सबसे कीमती थे.'
रणबीर का ये सीक्रेट अंदाज फैन्स को कर रहा है हैरान
रणबीर कपूर का ये खुलासा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ फैन्स उनके सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में और जानने को बेताब हैं, वहीं दूसरी तरफ टैटू को लेकर भी एक्साइटमेंट दिख रही है. रणबीर भले ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हों, लेकिन इस बार उन्होंने दिल से सारी बातें शेयर कीं.
क्या रणबीर अब इंस्टाग्राम पर पब्लिक होंगे?
अब सवाल उठ रहा है कि क्या रणबीर कपूर भविष्य में अपने सीक्रेट अकाउंट को पब्लिक करेंगे? क्या वो भी बाकी सितारों की तरह सोशल मीडिया पर खुलकर एक्टिव होंगे? फिलहाल इसका जवाब तो समय ही देगा, लेकिन फैन्स उम्मीद जरूर कर रहे हैं कि उन्हें रणबीर का डिजिटल वर्जन भी देखने को मिले.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी को लेकर दिया ये अपडेट, 6 साल बाद बनेगा फिल्म का सीक्वॅल