Ranbir Kapoor Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछले डेढ़ साल से बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार दिसंबर 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था, जिसमें उनके इंटेंस किरदार को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. वहीं भले ही वो इस समय पर्दे से गायब हों, लेकिन आने वाले सालों में रणबीर के पास ऐसी फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती हैं. जी हां, रणबीर कपूर के पास कुल 7 बड़ी फिल्में लाइनअप में हैं, जिनमें पौराणिक कथाओं से लेकर साइंस फिक्शन और इमोशनल ड्रामा तक सब कुछ शामिल है. तो आइए आपको बताते हैं उनकी आने वाली फिमों के नाम.
लव एंड वॉर
संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड रोमांटिक ड्रामा ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट ने ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था. इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे. इमोशनल गहराई से भरपूर इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. बता दें, ये फिल्म 20 मार्च 2026 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
रामायण पार्ट 1
वहीं नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, जिसका बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी और रणबीर इसमें भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे. बता दें, इसका पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगा.
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 – देव
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 – शिव’ 2021 में रिलीज हुई थी. अब रणबीर इस फ्रेंचाइज़ी के दूसरे भाग ‘देव’ में एक बार फिर दर्शकों से रूबरू होंगे. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. एक्टर की ये फिल्म भी 2026 में रिलीज की जाएगी.
ब्रह्मास्त्र पार्ट 3
वहीं ‘देव’ की रिलीज के बाद अयान मुखर्जी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 3’ पर काम शुरू करेंगे. ये फिल्म 2027 में रिलीज होगी और इसके साथ ही ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी पूरी हो जाएगी.
रामायण पार्ट 2
‘रामायण’ का दूसरा भाग दिवाली 2027 पर सिनेमाघरों में आएगा. इसमें रणबीर के साथ साउथ के सुपरस्टार यश, सनी देओल, लारा दत्ता जैसी मेगास्टार कास्ट नजर आएगी. पैन-इंडिया स्तर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है.
एनिमल पार्क
वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की घोषणा की थी. रणबीर इस बार और भी ज्यादा हिंसक और ग्रे शेड वाले किरदार में दिखाई देंगे. दर्शकों को इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. वहीं इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट
हालांकि इस पर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन खबरों के अनुसार रणबीर एक और फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'शर्म नहीं है क्या', काली माता का गेटअप लेकर बुरी फंसी पायल मलिक, लोगों ने लगाई क्लास, मांगनी पड़ी माफी