नॉनवेज और शराब ही नहीं, रणबीर कपूर ने 'राम' बनने के लिए किए बहुत त्याग, रामायण के 'लक्ष्मण' ने किया रिवील

Ravi Dubey on Ranbir Kapoor: भगवान राम के किरदार के किरदार के लिए रणबीर कपूर ने नॉनवेज और शराब ही नहीं, बहुत कुछ कुर्बानी दी है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Ravi Dubey on Ranbir Kapoor: भगवान राम के किरदार के किरदार के लिए रणबीर कपूर ने नॉनवेज और शराब ही नहीं, बहुत कुछ कुर्बानी दी है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ravi Dubey-Ranbir

Ravi Dubey-Ranbir Photograph: (@ranveerallahbadia)

Ravi Dubey on Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर पिछले काफी समय से नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण (Ramayana) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. एक्टर का लुक भी लीक हो गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं, लंबे एक्टर को लेकर ये खबर भी सुनने को मिली थी कि उन्होंने राम के रोल के लिए नॉनवेज और शराब का सेवन करना छोड़ दिया था. इस बीच अब फिल्म में लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले एक्टर रवि दुबे ने बताया है कि फिल्म के लिए हर एक कलाकारों ने कितनी कुर्बानी दी है. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

लक्ष्मण के रोल को लेकर कही ये बात

हाल ही में रवि दुबे (Ravi Dubey) अपनी पत्नी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) के साथ रणबीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर भी ढेर सारी बाते की. जब रवि से पूछा गया कि लक्ष्मण का रोल प्ले करने पर उन्हें कैसा फील हो रहा है. तो एक्टर ने कहा- 'मैं खुद को बहुत ही ग्रेटफुल महसूस कर रहा था. ऐसा नहीं है कि आपने सोचा और ये हो गया. भगवान का सिर पर हाथ है, तभी हम सभी को ऐसे किरदार निभाने का मौका मिला है.'

फिल्म के लिए किए बहुत त्याग

रवि ने लक्ष्मण का रोल प्ले करने के बारे में आगे कहा- 'उस रोल ने मुझे बदल दिया. मुझे इसके साथ न्याय करने के लिए खुद को बदलना पड़ा क्योंकि ऑडियंस आसानी से पहचान लेती है कि आप कब दिखावा कर रहे हैं. मैंने अपना रुटीन पूरी तरह से बदल दिया.' रवि ने आगे ये भी बताया कि सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बाकी कास्ट ने भी ऐसा ही किया. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बारे में एक्टर ने कहा- 'उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत त्याग किया है. ये किसी यज्ञ जैसा लगता है. हम सभी ने इन किरदारों के प्रति सच्चे रहने के लिए,अपने व्यवहार,रिएक्शन और यहां तक कि बातचीत में भी अपनी पूरी क्षमता से काम किया.'

ये भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सजीं अक्षरा-काजल, तो पवन सिंह ने गाया गाना, ऐसे छठी मैया का स्वागत कर रहे भोजपुरी स्टार्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ramayana Ranbir Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi Ravi Dubey मनोरंजन न्यूज़ shargun mehta
Advertisment