Alia के साथ पैपराजी की हरकतें देख आपा खो बैठे रणबीर, चिल्लाकर बोले- क्या कर रहे हो....

आलिया भट्ट हाल में अपनी सासू मां सोनी राजदान के बर्थडे डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं. यहां रणबीर कपूर भी आए और रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए पैपराजी पर भड़क गए.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ranbir Kapoor alia bhatt 1

Ranbir Kapoor Protect Alia Bhatt: बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं. सोशल मडिया पर कपल के लाखों फैंस हैं. हाल में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने आज अपना जन्मदिन मनाया था. बधाई के बाद सोनी राजदान के लिए बेटी और दामाद ने डिनर पार्टी की थी. कपल परिवार के साथ डिनर पर आमंत्रित थे और मुंबई में आउटिंग के लिए निकले थे. दिग्गज स्टार की पार्टी मनाने के बाद, आलिया और रणबीर रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे, तभी पैपराज़ी ने गलती से उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरान रणबीर अपनी लेडी लव के लिए काफी प्रोटेक्टिव नजर आए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार पर विद्या ने दी माधुरी को कड़ी टक्कर, लाइव देखकर लोग रह गए दंग

कैजुलअ कूल लुक में छाए रणबीर
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मुंबई के एक डिनर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. दोनों काफी कूल और कैजुअल लुक में थे.  इस दौरान रणबीर का लुक भी काफी अट्रैक्टिव था. सोशल मीडिया पर उनके नये लुक की चर्चा हो रही है. एनिमल एक्टर ने पैपराजी और भीड़ को देख आलिया को प्रोटेक्ट करना शुरू कर दिया था. 

पैपराजी पर भड़के रणबीर
रणबीर कपूर ने जैसे ही देखा कि पैपराजी उनका और आलिया भट्ट का रास्ता ब्लॉक कर रहे हैं वो खुश नहीं थे. वो कैमरों की भीड़ देखकर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सबको खरी-खोटी सुना दी. आलिया को असहज देखकर, कपूर ने किसी तरह उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया. सितारों को देखकर डिनर प्लेस के बाहर अफरा-तफरी मच गई, रणबीर ने वहां मौजूद लोगों से गुस्से में कहा, ‘क्या कर रहे हो आप लोग?’

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अगली बार 'मुंज्या' अभिनेत्री शर्वरी के साथ 'अल्फा' में दिखाई देंगी, जबकि रणबीर रामायण के लिए शूटिंग कर रहे हैं. हाल में आलिया भट्ट की 'जिगरा' रिलीज हुई थी जो खास कमाल नहीं दिखा पाई.

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma से बात करते-करते रोने लगे विराट कोहली, जानिए आखिर क्यों क्रिकेटर हुए भावुक

ये भी पढ़ें- एक-दूसरे से जलते हैं कपूर खानदान के ये भाई-बहन, एक ने पालने से फेंका तो दूसरे ने कहा बदतमीज

Alia Bhatt Soni Razdan Ranbir Kapoor Soni Razdan Birthay
      
Advertisment