Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार पर विद्या ने दी माधुरी को कड़ी टक्कर, लाइव देखकर लोग रह गए दंग

इस दीवाली कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी जुड़ गई हैं.

इस दीवाली कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी जुड़ गई हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ami Je Tomar madhuri vidya face off

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले इसका मोस्ट अवेटेड ट्रैक 'आमी जे तोमर 3.0' रिलीज कर दिया है. इस गाने में हमें इस बार OG विद्या बालन के अलावा दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं. माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों के बीच गाने में जबरदस्त फेस ऑफ दिखाया गया है. इसी फेस ऑफ को दोनों अभिनेत्रियों ने फिल्म के लाइव इवेंट में भी परफॉर्म करके दिखाया जिसके बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने कर ली गुपचुप शादी? दुल्हन के लिबास में आईं नजर, शिखर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

स्टेज पर चलाया जादू
'भूल भुलैया 3' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों ने आमी जे तोमार गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी. स्टेज पर दोनों को लाइव देखकर फैंस दंग रह गए. इस दौरान विद्या बालन ब्लैक ड्रेस में डांस की देवी माधुरी को कड़ी टक्कर देते नजर आईं. दोनों के परफॉर्मेंस ने दर्शकों पर जादू सा कर दिया.

माधुरी पर भारी पड़ीं विद्या की अदाएं
माधुरी और विद्या ने मीडिया, फैंस और फिल्म की टीम के सामने गाना लॉन्च करते हुए मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में लाइव परफॉर्म किया. ट्रैक पर डांस करते हुए दोनों के कई वीडियो वायरल हुए हैं. गाने में माधुरी के कथक और विद्या के भरतनाट्यम को खूबसूरती से दिखाया गया है. माधुरी की शालीनता से लेकर लाइव परफॉर्म करते हुए स्टेज पर विद्या ने अपनी किलर अदाओं से सबका दिल जीत लिया. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है. हर कोई फिल्म को लेकर एक्साटेड है.

'भूल भुलैया 3' इस दिवाली 1 नवंबर, 2024 को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म में राजपाल यादव संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी भीशामिल हैं. 

vidya balan Madhuri Dixit Bhool Bhulaiyaa 3 actress madhuri dixit actress vidya balan Ami Je Tomar
      
Advertisment