/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ranbir-kapoor-2025-06-23-20-01-07.jpg)
Ranbir Kapoor -Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor Iconic Raj Kapoor Awaara Look: बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले एक्टर राज कपूर ने भारतीय सिनेमा को कई आईकोनिक फिल्में दी है. उन्हें भारतीय सिनेमा का चार्ली चैपलिन भी कहा जाता था. अब हाल ही में राज कपूर के पोते यानि रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखने के बाद हर किसी को राज साहब की याद आ गई है. एक्टर बिल्कुल अपने दादा की तरह फिल्मी लुक में नजर आए. अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर रणबीर ने ये लुक क्यों अपनाया है.
दादा राज कपूर के लुक को किया कॉपी
रणबीर कपूर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्हें वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर ब्लैक ब्लेज़र और ब्लैक शर्ट पहने दिखें. न्होंने इसे मैचिंग एंकल-लेंथ पैंट के साथ पेयर किया ता. इसी के साथ एक्टर ने लुक को एक ब्लैक हैट और एक कपड़े के बैग के साथ पूरा किया. रणबीर का ये लुक उनके दादी की तरह 1955 की फ़िल्म श्री 420 के गाने, मेरा जूता है जापानी से मिलता-जूलता है. एक्टर ने कैमरा देखते ही हाथ हिलाया. हालांकि उन्होंने इस दौरान कुछ नहीं कहा.
कोई फिल्म या कुछ और है वजह?
रणबीर कपूर को राज कपूर की तरह आवारा लुक में देख लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कोई कह रहा है कि क्या वो अपने दादा की आइकोनिक किरदार को बड़े पर्दे पर निभाने जा रहे हैं. वहीं, कोई कह रहा है कि उन्होंने ये लुक सिर्फ क्रिएट किया है. अब इस लुक के पीछे कि असल वजह क्या है, वो फिलहाल सामने नहीं आई है. बता दें, एक बार रणबीर कपूर ने बताया था कि वो अपने दादा की तरह ही बनना चाहते हैं.रणबीर ने कहा था कि उनके दादा ने 24 साल में ही अपनी फिल्म का निर्देशन किया था और वो भी निर्देशक बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- संगमरमर से सजा है विवेक ओबेरॉय का दुबई वाला घर, करोड़ों में है कीमत, अंदर से है ऐसा दिखता