/newsnation/media/media_files/2025/09/28/ranbir-kapoor-celebrates-43-birthday-actor-share-video-for-fans-his-daughter-voice-steals-limelight-2025-09-28-15-01-50.jpg)
Ranbir Kapoor Birthday Video
Ranbir Kapoor Birthday Video: बॉलीवुड के टैलेंटेड और चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन बड़े ही सादगी भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर रणबीर ने कोई ग्रैंड पार्टी नहीं रखी, बल्कि फैमिली के साथ समुद्र किनारे सुकून भरे पल बिताना पसंद किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
फैंस के लिए शेयर किया स्पेशल वीडियो
रणबीर कपूर का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उनके एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में रणबीर ब्लू जैकेट पहने समंदर किनारे रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाओं और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद कहा.
रणबीर ने वीडियो में कहा, 'मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जन्मदिन पर मुझे जितना प्यार और शुभकामनाएं मिली हैं, उसके लिए दिल से धन्यवाद… मैं अब 43 साल का हो गया हूं और ये अब दिख भी रहा है, क्योंकि मेरी दाढ़ी में अब काफी सफेद बाल आ गए हैं. ये हर साल बढ़ते ही जा रहे हैं. फिलहाल मेरे दिल में बहुत सारा प्यार और शुक्रगुजारी है. अपने परिवार के लिए, दोस्तों के लिए, अपने काम के लिए और सबसे ज्यादा आप सबके लिए.'
बेटी राहा की आवाज ने जीता फैंस का दिल
हालांकि इस वीडियो की सबसे खास बात रणबीर का मैसेज नहीं, बल्कि उनकी नन्ही परी राहा कपूर की प्यारी सी आवाज रही. राहा वीडियो में नजर तो नहीं आईं, लेकिन बैकग्राउंड में उनकी मासूम सी आवाज साफ सुनाई दी, जिसमें वो अपनी मां आलिया भट्ट से बातें कर रही थीं. एक पल ऐसा भी आया जब राहा जोर से 'मम्मा' कहती हैं और यही पल फैंस का दिल जीत गया. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और राहा की आवाज को सबसे प्यारा सरप्राइज बता रहे हैं.