/newsnation/media/media_files/2025/09/28/nehal-vadoliya-was-molested-in-room-actress-made-serious-allegations-against-director-subhash-ghai-2025-09-28-13-50-21.jpg)
Nehal Vadoliya Made Allegations Against Subhash Ghai
Nehal Vadoliya Made Allegations Against Subhash Ghai: टीवी और वेब सीरीज की एक्ट्रेस नेहल वडोलिया, जिन्हें ‘गंदी बात 3’, ‘जुली’, और हाल ही में एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ में देखा गया है, एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं इस बार वजह उनका एक खुलासा है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आपको बता दें कि नेहल ने हाल ही में ‘गलाटा इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि सुभाष घई ने उन्हें असहज करने की कोशिश की थी और जबरन किस करने की कोशिश भी की. उन्होंने बताया कि घटना उस समय की है जब वो घई के मैनेजर को डेट कर रही थीं. हालांकि, उनका रिश्ता शुरुआती दौर में था और दोनों एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे थे.
क्या हुआ उस रात?
नेहल ने बताया कि एक बार उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें सुभाष घई के घर एक पार्टी में ले जाने की बात कही. वहां एक प्राइवेट रूम में पार्टी चल रही थी और नेहल वाइन पी रही थीं. इसी दौरान वाइन का गिलास गलती से गिर गया, जिसके बाद सुभाष घई ने उन्हें बालकनी में शहर का नजारा दिखाने के लिए बुलाया.
नेहल के अनुसार, बालकनी में घई ने उनके काफी करीब आकर कहा, 'तुम्हारी हंसी बहुत ब्यूटीफुल है. तुम बॉलीवुड में बहुत आगे जा सकती हो. तुम्हारा बहुत बड़ा नाम होगा... तुम बहुत सेक्सी हो.' नेहल ने इन बातों को असहज मानते हुए उस समय सिर्फ 'थैंक यू सर' कहा और वहां से हट गईं.
किस करने की कोशिश का आरोप
नेहल ने आगे बताया कि कुछ देर बाद जब वो और उनका बॉयफ्रेंड दूसरे कमरे में वॉशरूम के पास पहुंचे, तभी घई भी वहां आ गए. नेहल को लगा शायद उन्हें भी वॉशरूम जाना हो, लेकिन वो सीधा उनकी ओर बढ़े. नेहल के अनुसार, जब वो साइड से निकलने की कोशिश कर रही थीं, तभी सुभाष घई इतने करीब आ गए कि उनका चेहरा, चश्मा और मफलर साफ नजर आ रहे थे और वो 'किस करने की पोजिशन' में थे.
नेहल ने दावा किया कि घई की आंखें बंद थीं और उन्होंने अचानक चेहरा घुमा लिया, लेकिन इस कोशिश में सुभाष घई के गीले होंठ उनके गाल से टकरा गए. इस घटना ने उन्हें पूरी तरह हिला कर रख दिया.
बॉयफ्रेंड से भी तोड़ा रिश्ता
घटना के तुरंत बाद नेहल ने अपने बॉयफ्रेंड को इस बारे में बताया और नाराजगी जताई कि वो उन्हें ऐसी जगह क्यों लेकर आया. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि क्या उसे पहले से इस तरह की बातों का अंदेशा था. इसके बाद नेहल ने उसी समय उस रिश्ते को खत्म कर दिया. इंटरव्यू के लास्ट में नेहल ने साफ कहा, 'अगर बॉलीवुड में काम ऐसे मिलता है, तो मुझे ऐसा कोई काम नहीं चाहिए.'
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में भावुक नजर आईं काजोल और रानी मुखर्जी, काका को याद कर छलके आंसू, वायरल हुआ वीडियो