Vicky Kaushal की 'छावा' के तूफान में उड़ी Ranbir Kapoor की 'एनिमल', Shah Rukh Khan को भी दिया पछाड़

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' दिन पर दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े परचम लहराते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है, इसी बात को कायम रखते हुए फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड आज अपने नाम कर लिया है.

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' दिन पर दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े परचम लहराते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है, इसी बात को कायम रखते हुए फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड आज अपने नाम कर लिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dhdnnndd

Image Credit: Social Media

Chhaava Smashes Animal And Pathaan Box Office Record: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड फिल्म 'छावा' रिलीज के बाद अपने पांचवे हफ्ते में शामिल हो चुकी है और अब भी इस फिल्म की रफ्तार बिलकुल उसी तरह से बरकरार है जैसे किसी नई रिलीज फिल्म का उसके पहले वीक में होता है, इसी को बरकरार रखते हुए फिल्म ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' और शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे कर दिया है.

Advertisment

'एनिमल' और 'पठान' के लाइफटाइम कलेक्शन को बीट

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 31वें दिन और अपने पांचवें रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसमें से हिंदी में  7.25 करोड़ रुपये और तेलुगु में  0.75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 562.65 करोड़ रुपये है जिसमें हिंदी रिलीज से फिल्म ने 548.7 करोड़ रुपये और तेलुगु रिलीज से फिल्म ने 13.95 करोड़ रुपये इकठ्ठा किए है. 

जिसकी वजह से 'छावा' ने संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' के आल-टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने रिलीज के दौरान 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे.

दूसरी तरफ विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर ने शाहरुख खान स्टारर सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर 'पठान' के आल-टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, साल 2023 में आई इस फिल्म ने अपने थिएट्रिकल रन के दौरान 543.09 करोड़ रुपये कमाए थे.

'छावा' के बारे में

छावा शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास पर आधारित है, जिसे लक्ष्मण चंद्रकांत उतेकर ने डायरेक्ट किया है, ये फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के ऊपर आधारित एक बायोपिक है. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, विनीत सिंह, आशुतोष राणा और डायना पेंटी ने भी मुख्य किरदारों के रूप में अहम भूमिकाएं अदा की है.

इस फिल्म को फरवरी 14 को बड़े परदे पर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी जमकर सराहना मिली थी.

Bollywood News in Hindi Animal Pathaan Animal Actor Animal box office collection Animal box office collections Entertainment Bollywood News film Chhaava film Pathaan Pathaan box office Current Bollywood News pathaan box office collection Bollywood News update hindi bollywood news chhaava vicky kaushal chhaava movie release date Chhaava actor vicky kaushal Chhaava Chhaava Box Office Collection animal vs chhaava vicky kaushal chhaava
      
Advertisment