Kangana Ranaut की 'Emergency' ओटीटी पर मचा रही है धमाल, फैंस ने की ऑस्कर्स में भेजने की मांग

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', भारत में 1975 के आपातकाल पर आधारित है, जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाया गया था, जिसे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dhdnjhndnd

Image Credit: Social Media

Kangana Ranaut On Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस प्राप्त हो रहा है, फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है जिसके लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है, इसी पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को ऑस्कर्स में भेजने की मांग की है, जिस पर कंगना ने कटाक्ष से भरा रिप्लाई दिया है.

Advertisment

'अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर रख सकते हैं'

ndndnndnd

एक व्यक्ति ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने लिखा, 'इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर में जाना चाहिए, कंगना, क्या फिल्म है.' जिसके बाद कंगना ने ट्वीट को अपने रिप्लाई के साथ रिपोस्ट किया और लिखा, 'लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा, कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं, ये बात इस फिल्म में उजागर हो गई है, इसलिए वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर रख सकते हैं, हमारे पास राष्ट्रीय पुरस्कार की धरोहर हैं.'

'इमरजेंसी' के लिए बंध गए तारीफों के पुल

फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ की, उन्होंने लिखा 'आज मैंने कंगना रनौत की इमरजेंसी देखी, सच कहूं तो मैंने इसे देखने की योजना नहीं बनाई थी क्योंकि मैंने पहले ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था, मुझे खुशी है कि मैं गलत था, कंगना की परफॉरमेंस और डायरेक्शन दोनों ही शानदार फिल्म है, बेहतरीन और विश्व स्तरीय.'

इस पर कंगना ने संजय को जवाब दिया, 'फिल्म उद्योग को अपनी नफरत और पूर्वाग्रहों से बाहर आना चाहिए और अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए, उस बाधा को तोड़ने के लिए धन्यवाद संजय जी, पूर्वाग्रहों की बाधाएं, सभी फिल्मी बुद्धिजीवियों को मेरा संदेश, मेरे बारे में कभी कोई धारणा न रखें, मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं पांव से बाहर हूं.'

नेटफ्लिक्स पर 'इमरजेंसी' नंबर 1

इमरजेंसी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और रविवार शाम तक यह फिल्मों की सूची में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, इसके बाद अजय देवगन की 'आजाद' और नागा चैतन्य-साई पल्लवी की 'थंडेल' तीसरे स्थान पर बनी हुई है. 

इस फिल्म की कहानी 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए हुए 21 महीनों के आपातकाल और उससे जुड़ी परेशानियों को दर्शाती है, इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं, जिसे जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था.

ये भी पढ़ें: 

bollywood newss emergency kangana ranaut hindi bollywood news Emergency Kangana Ranaut first look emergency actor kangana ranaut Entertainment Bollywood News Current Bollywood News Kangana Ranaut Emergency 1975 Actress Kangana Ranaut Bollywood News in Hindi
      
Advertisment