Weekly OTT Release: ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, हर बार की तरह एक से बढ़कर एक शोज इस बार आने वाले हैं, जो दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट देने की गारंटी प्रोवाइड करते हैं. आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से कंटेंट ओरिएंटेड शोज और मूवीज का नाम शामिल है.
'अनोरा'
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फेमस हॉलीवुड फिल्म अनोरा ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस मूवी को 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस फिल्म ने इस साल के अवार्ड सेरेमनी में कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स को अपने नाम किए थे.
'खाकी- द बंगाल चैप्टर'
काफी समय पहले नीरज पांडे की सीरीज 'खाकी- द बिहार चैप्टर' ने फैंस का काफी मनोरंजन किया था, पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 'खाकी- द बंगाल चैप्टर लेकर आ रहे हैं', इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है. 20 मार्च को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
'मिस्ट्री: द रेजीडेंस'
पॉलिटिकल ड्रामा हॉलीवुड की डॉक्युमेंट्री- सीरीज 'मिस्ट्री- द रेजीडेंस' को भी 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. ये सीरीज अंग्रेजी की फेमस लेखक केट एंडरसन ब्रॉउर की इसी नाम की पुस्तक से प्रेरित है, फैंस इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं जो रोमांच और रहस्यमय प्लाट से भरपूर है.
'कन्नेडा'
साल 1990 के बैकड्रॉप पर बनी वेब सीरीज 'कन्नेडा' के ट्रेलर ने फैंस को काफी एक्साइटेड किया था, इस सीरीज में 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए युवा पंजाबी युवाओं के गैंगस्टर बनने की रोमांचक कहानी को दर्शाया जाएगा, ये सीरीज 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी, जिसमें लोकप्रिय सिंगर परमिश वर्मा मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
'ऑफिसर ऑन ड्यूटी'
'दृश्यम' और 'नेरू' जैसे शानदार थ्रिलर बनाने वाले निर्देशक जीतू जोसेफ की फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से थिएट्रिकल रिलीज के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मलयालम भाषा की एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' को 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Mohanlal की फिल्म 'एमपुराण' को लेकर मेकर्स ने दिया ये स्टेटमेंट, इस दिन थिएटर्स में उतरेगी एक्शन-थ्रिलर