Lucifer 2 Empuraan Release Date: मलयालम सिनेमा में सुपरस्टार मोहनलाल का इतिहास किसी ग्रन्थ से कम नहीं है जिन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय करके मलयालम इंडस्ट्री को एक ऐसे परचम पर पहुंचा दिया है जो काबिल-ए-तारीफ है. हालांकि इस साल फिर मोहनलाल अपने फैंस के लिए 'एमपुराण' के जरिए एक और बड़ा सरप्राइज ला रहे हैं, जिसके बारे में मेकर्स ने अपना फाइनल स्टेटमेंट दिया है.
'लूसिफर 2: एमपुराण' की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं
हाल ही में कई वेबसाइट्स के जरिए यह खबरें सामने आ रही थी कि फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है, क्योंकि मेकर्स सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' से क्लैश नहीं करना चाह रहे, हालांकि अब मेकर्स ने झूठी खबरों पर रिएक्ट करने के साथ फैंस को खुश भी कर दिया है, निर्माताओं ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'गलत सूचना फैक्टस की तुलना में तेजी से फैलती है, लेकिन स्थिति स्पष्ट कर दें, 'एमपुराण' तारीख के अनुसार 27 मार्च, 2025 को थिएटर में आ रही है, कोई देरी नहीं, कोई संदेह नहीं.'
फिल्म के बारे में
मोहनलाल की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 6 मार्च को यूए सर्टिफिकेट दिया था, सेंसर प्रक्रिया से गुजरने के बाद फिल्म दो घंटे 59 मिनट तय हुई है, फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां इसका पहला भाग ‘लूसिफर’ खत्म हुआ था. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था, टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर, लीड एक्टर्स की भूमिका में देखने को मिले थे, हालांकि अभी तक उनके किरदार क्या होंगे यह अभी मिस्ट्री बनी हुई है.
इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ के आसपास का बताया गया है जो मलायलम सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.
'लूसिफर के बारे में'
'लूसिफर' की शुरुआत एक रेपुटेड राजनीतिक नेता पीके रामदास की मौत और उसके बाद सत्ता संघर्ष से होती है, जिसमें उनके पार्टी के सदस्य, परिवार और अन्य राजनेता शामिल होते हैं, इस सब के बीच, स्टीफन नेदुमपल्ली नाम का एक व्यक्ति कदम रखता है, जो कहानी को एक नई दिशा की ओर ले जाता है.
'लूसिफर', जो एक राजनीतिक थ्रिलर के रूप में शुरू होती है, जल्द ही एक अलग लेवल की एक्शन-थ्रिलर में तब्दील हो जाती है जिसमें अनगिनत सस्पेंस देखने को मिलेंगे, ये फिल्म अभी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.
ये भी पढ़ें:
'सालार' की री-रिलीज में भी दिखा प्रभास का क्रेज, एडवांस बुकिंग में बिकी हजारों टिकट