/newsnation/media/media_files/2026/01/27/ranbir-kapoor-after-ramayana-love-and-war-going-to-shoot-animal-park-2026-01-27-19-34-02.jpg)
Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayana) और 'लव एंड वॉर' (Love And War) के लिए चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 'रामायण' जो दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली है. वहीं दूसरी और संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर को लेकर अभी कोई डेट की खबर सामने नहीं है. इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इन दो बड़ी फिल्मों के बीच रणबीर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
इस फिल्म की करेंगे शूटिंग
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने साफ किया कि फिल्म 'एनिमल पार्क' (Animal Park) की शूटिंग अभी शुरू नहीं होगी. एक्टर ने बताया कि इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इस समय अपनी दूसरी फिल्म स्पिरिट में बिजी हैं. इसी वजह से एनिमल के दूसरे पार्ट की शूटिंग साल 2027 में शुरू की जाएगी. रणबीर ने कहा कि इस फिल्म को लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगी और पूरी तैयारी के साथ इसे बनाया जाएगा ताकि दर्शकों को पहले से भी ज्यादा दमदार कहानी देखने को मिले.
साल 2027 में रणबीर कपूर फैंस को दे सकते है गिफ्ट
रणबीर ने ये भी बताया कि संदीप रेड्डी वांगा एनिमल को तीन फिल्मों की सीरीज बनाना चाहते हैं. दूसरे पार्ट एनिमल पार्क में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे यानी वो हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाएंगे. ये उनके लिए एक नया और चुनौती भरा अनुभव होगा. बता दें कि एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. जिसके बाद से ही फैंस इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि साल 2027 में रणबीर कपूर अपने फैंस को एक बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us