Alia-Ranbir daughter raha: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ वेकेशन मनाने के लिए थाइलैंड में हैं. तीनों ने नए साल का आगाज थाइलैंड में एक साथ किया.अब हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यूईयर सेलीब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. आलिया की तस्वीरों में सास नीतू कपूर और मां सोनी राजदान और उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नजर आ रही हैं. आलिया की न्यूईयर पिक्स पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. हालांकि इनमें से एक तस्वीर ऐसी है, जो इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है.
रणबीर आलिया, राहा के सामने हुए रोमांटिक
दरअसल, आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें से एक तस्वीर में वह और रणबीर कपूर रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहा भी उनके साथ मौजूद दिख रही हैं. ये तस्वीर काफी क्यूट है और पोस्ट की पहली झलक भी यही है, जिसमें रणबीर कपूर अपनी लवली वाइफ आलिया भट्ट को किस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहा रणबीर की गोद में नजर आ रही हैं. जो अपने मम्मी-पापा को रोमांटिक होते हुए देख रही हैं.
राहा के एक्सप्रेशन पर फैंस हारे दिल
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रणबीर को आलिया को किस करते देख राहा के चेहरे का रंग उड़ा हुआ दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि राहा को जेलस हो रही है ये सब देखकर. राहा का ये फेस एक्सप्रेशन लोगों को खूब पंसद आ रहा है. लोग राहा के इस लुक को देख उनकी क्यूटनेस पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. आलिया द्वारा शेयर की गई ये फैमिली फोटोज इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है. सबसे ज्यादा राहा के इस अजीब से एक्सप्रेशन वाली तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, '2025: जहां प्रेम ले जाता है, बाकी सब अपने आप चलते हैं...!!'
ये भी पढ़ें- 2025 में बॉक्स ऑफिस पर इन स्टार्स का रहेगा जलवा, एक स्टारकिड तो अभी से मचा रहा धमाल