108 साल पहले बनी थी रामायण पर पहली फिल्म, एक ही एक्टर ने निभाया था राम और सीता का किरदार

Bollywood First Ramayana Movie: क्या आपको पता है कि आजादी से पहले बड़े पर्दे पर पहली बार राम-सीता की गाथा देखने को मिली थी. खास बात ये है कि इसमें एक ही एक्टर ने दो किरदार निभाए थे.

Bollywood First Ramayana Movie: क्या आपको पता है कि आजादी से पहले बड़े पर्दे पर पहली बार राम-सीता की गाथा देखने को मिली थी. खास बात ये है कि इसमें एक ही एक्टर ने दो किरदार निभाए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anna salunke

Bollywood First Ramayana Movie

Bollywood First Ramayana Movie: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. हर तरफ बार इसकी स्टारकास्ट की ही चर्चा हो रही है. रामायण पर यूं तो कई फिल्में और टीवी शोज बने हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आजादी से पहले बड़े पर्दे पर पहली बार राम-सीता की गाथा देखने को मिली थी. खास बात ये है कि इसमें भगवान राम और माता सीता का किरदार एक ही एक्टर ने निभाया था. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

बॉलीवुड की पहली रामायण फिल्म

दादा साहब फाल्के ने ने 1917 में फिल्म ‘लंका दहन’ बनाई. रामायण पर बनी ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में लोगों ने पहली बार पर्दे पर भगवान राम के दर्शन किए. फिल्म को देखने वालों की कई हफ्तों तक भीड़ लगी रही. कहा जाता है कि इस फिल्म ने इतने पैसे कमाए कि कई बोरियां सिक्कों से भर गईं थीं. इतना ही नहीं इन सिक्कों को प्रोड्यूसर्स के घर पहुंचाने के लिए बैलगाड़ी का सहारा तक लेना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दस दिनों में ही 35 हजार रुपये की कमाई कर ली थी.य ऐसे में ये बॉलीवुड की पहली रामायण फिल्म के साथ-साथ पहली सुपरहिट फिल्म भी बन गई थी. 

राम और सीता का किरदार

इस फिल्म की खास बात ये थी कि भगवान राम और माता सीता का किरदार एक ही एक्टर ने निभाया था, जिनका नाम अन्ना सालुंके (Anna Salunke) था. अन्ना वो एक्टर थे, जिन्होंने इंडियन सिनेमा में पहली बार डबल रोल प्ले किया था. फिल्म में गणपत शिंदे हनुमान बने थे, उन्हें भी काफी पसंद किया गया था. दरअसल, उस समय महिलाओं का फिल्‍मों में काम करना अच्‍छा नहीं माना जाता था. इसलिए अन्ना ने ही एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था.अन्ना इंडियन सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक थे. वे एक्टर होने के साथ सिनेमेटोग्राफर भी थे.  

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर से पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं भगवान राम का किरदार

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi first ramayan film Ramayan Anna Salunke
Advertisment