30 साल से कहां गायब थीं रामायण की 'उर्मिला', 'लक्ष्मण' ने दिखाई झलक

Sunil Lahri-Anjali Vyas: 'रामायण' में 'उर्मिला' का किरदार निभाने वाली अंजलि व्यास अचानक गायब हो गई थी. लेकिन अब सालों बाद उन्होंने 'लक्ष्मण' यानी सुनील लहरी से मुलाकात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunil lehri

Sunil Lahri-Anjali Vyas

Sunil Lahri-Anjali Vyas: रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayana) को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि वो आज भी दर्शकों का फेवरेट शो में से एक है. शो में अरुण गोविल ने प्रभु श्रीराम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. लोगों के दिलों में शो के साथ-साथ उनके किरदारों ने ऐसी छवी छोड़ी है कि कुछ लोग असल में ही इन्हें भगवान मानने लगते हैं.  शो के हर एक किरदार दर्शकों के दिलों में आज में जिंदा है. वहीं, शो में 'उर्मिला' का किरदार निभाने वाली अंजलि व्यास  अचानक गायब हो गई थी. लेकिन अब सालों बाद उन्होंने 'लक्ष्मण' यानी सुनील लहरी से मुलाकात की है. जिसका वीडियो सामने आया है. 

Advertisment

30 सालों बाद उर्मिला से मिले लक्ष्मण 

सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को  सरप्राइज दिया है. एक्टर ने बताया कि वो 30 साल बाद रामायण शो में उनकी पत्नी उर्मिला के रोल में दिखीं अंजलि व्यास (Anjali Vyas) से मिले. एक्टर ने अपने फैंस से भी उनकी मुलाकात कराई. एक्टर ने वीडियो (Sunil Lahri Video) शेयर कर कहा- 'रामायण' में हम 14 साल इन्हें छोड़कर वनवास चले गए थे. तो इन्होंने हमसे और आप लोगों से बदला लिया.ये 30 साल के लिए हमको छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग गई. अब आई हैं.' फिर उर्मिला ने बताया कि बरसों बाद मुंबई आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.

एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाए फैंस

वहीं अंजलि व्यास को सालों बाद देख लोग पहचान नहीं पाए. एक्ट्रेस बहुत बदल गई हैं. अगर सुनील नहीं बताते कि ये रामायण शो की उर्मिला हैं. तो शायद ही फैंस एक्ट्रेस को कभी पहचान पाते. एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा- ''मुझे पता चला कि फैंस मिस कर रहे थे. इसलिए रामजी की कृपा से यहां आ गई हूं. ज्यादा खुश हूं क्योंकि आप लोगों से लक्ष्मण जी के साथ मिल रही हूं.' बता दें, अंजलि व्यास ने रामायण शो के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी और वो ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! नाना बनने वाले हैं सुनील शेट्टी, शादी के 2 साल बाद Athiya Shetty और Kl Rahul के घर गूंजेगी किलकारी

Sunil Lahri Ramayana
      
Advertisment